scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमराजनीतिनीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई, सुशील मोदी पर कसा तंज

नीतीश कुमार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई, सुशील मोदी पर कसा तंज

बिहार के मुख्यमंत्री ने पटना में कहा कि मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं. पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बृहस्पतिवार को कहा कि वह बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते रहेंगे. अगर उन्हें सरकार बनाने का मौका मिला तो वे बिहार के अलावा अन्य पिछड़े राज्यों को भी विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं विशेष राज्य के दर्जें की मांग हमेशा से कर रहा हूं. पूरी सरकार की तरफ से करते रहेंगे. मैंने हर बैठक में बोला है. अगर हमें सरकार बनाने का मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिलेगा.’

सीएम नीतीश ने कहा कि सुशील मोदी जी को जगह मिल जाए तो हमें खुशी होगी. अगर वे रोज नहीं बोलेंगे तो…ये भी मोदी हैं लेकिन कहीं जगह नहीं मिली. इसलिए अगर आजकल कुछ बोलते रहेंगे तो मोदी जी (प्रधानमंत्री मोदी), मोदी जी (सुशील मोदी) को जगह दे देंगे.

गौरतलब है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के लिए विशेष दर्जे की मांग लगातार करते रहे हैं. यह बिहार के हर चुनाव में मुद्दा बना है लेकिन अभी तक इसे विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला है.

share & View comments