नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों पर काफी जोर दिया और कहा, “हमारी सरकार की मानसिकता है कि किसान न केवल ‘अन्नदाता’ बनें, बल्कि ‘ऊर्जादाता’ भी बनें. सभी वाहन अब किसानों द्वारा उत्पादित इथेनॉल से चलेंगे.”
उन्होंने आगे कहा, यदि औसतन 60% इथेनॉल और 40% बिजली लेंगे तो 15 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिलेगा और लोगों को फायदा होगा. प्रदूषण और आयात कम होगा. 16 लाख करोड़ रुपए का आयात है, ये पैसा किसानों के घर जाएगा.”
#WATCH | Pratapgarh, Rajasthan | Union Minister Nitin Gadkari says, "Our government is of the mindset that the farmers become not only 'annadata' but also 'urjadata'…All the vehicles will now run on ethanol produced by farmers. If an average of 60% ethanol and 40% electricity… pic.twitter.com/RGBP7do5Ka
— ANI (@ANI) July 5, 2023
इस दौरान उन्होंने 5600 करोड़ रुपये की कुल 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
उन्होंने विपक्ष पर तंज कस्ते हुए कहा कि, 75 साल हो गए हमें आजाद हुए लेकिन 60 साल कांग्रेस का राज रहा. गरीबों की गरीबी तो दूर नहीं हुई लेकिन कांग्रेस वालों की गरीब जरूर दूर होगी है. हम सत्ता में आए तो गुड गवर्नेंस के द्वारा हिंदुस्तान को महाशक्ति बनाएंगे.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “फतेहनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 162ए पर चार लेन के रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा.”
राजस्थान में केंद्रीय सड़क निधि के तहत 2250 करोड़ रुपये की लागत से 74 परियोजनाओं की मंजूरी की भी घोषणा इस कार्यक्रम के दौरान की गई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इन परियोजनाओं पर काम जल्द ही शुरू होगा.”
𝐈𝐧 𝐉𝐚𝐦𝐦𝐮 𝐚𝐧𝐝 𝐊𝐚𝐬𝐡𝐦𝐢𝐫, we have completed the construction of a 𝟏.𝟎𝟖 𝐤𝐦 𝐥𝐨𝐧𝐠, 𝟐-𝐋𝐚𝐧𝐞 𝐑𝐚𝐦𝐛𝐚𝐧 𝐕𝐢𝐚𝐝𝐮𝐜𝐭. This viaduct, built at a cost of ₹140 Crore, is situated on the Udhampur-Ramban section of NH-44. Additionally, another 2-Lane viaduct,… pic.twitter.com/tPygLggwnX
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) July 3, 2023