नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने शुक्रवार को मुंबई में तीसरी बैठक के समापन के बाद कहा कि विपक्षी INDIA गठबंधन की अगली महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय राजधानी में होगी.
जब एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक कहां होगी तो उन्होंने कहा, “दिल्ली में.”
जब उनसे बैठक की तारीखों के बारे में दोबारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”आप (मीडियाकर्मी) इसे कब आयोजित करना चाहेंगे, हम इसे उन तारीखों पर आयोजित करेंगे.”
सुले ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा आइए अपने राष्ट्र के वास्तविक सार को बनाए रखने और हमारे पोषित संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए एकजुट हों. हम सब मिलकर एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं.
Let's unite to uphold the true essence of our nation and protect our cherished constitutional values. Together, we can forge a brighter future. 🇮🇳🤝 pic.twitter.com/Ow5t1YNIF2
— Supriya Sule (@supriya_sule) September 1, 2023
इंडिया अलायंस की दो दिवसीय बैठक आज संपन्न हुई.
इसके अलावा, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि एक प्रस्ताव पारित किया गया है और चार मुख्य समितियों का गठन किया गया है.
14 सदस्यीय समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति में केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), टीआर बालू (डीएमके), हेमंत सोरेन (जेएमएम), संजय राउत (एसएस-यूबीटी), तेजस्वी यादव (आरजेडी), अभिषेक शामिल हैं. बनर्जी (टीएमसी), राघव चड्ढा (आप), जावेद अली खान (एसपी), ललन सिंह (जेडीयू), डी राजा (सीपीआई), उमर अब्दुल्ला (एनसी), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), सीपीआई (एम) से एक और सदस्य की भी घोषणा की जाएगी.
इससे पहले, विपक्षी भारत गठबंधन के घटक दलों ने शुक्रवार को 2024 का लोकसभा चुनाव “जहां तक संभव हो” साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया, गठबंधन का संकल्प मुंबई में हो रही अपनी तीसरी रणनीतिक बैठक के दौरान लिया गया.
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर पार्टियां एकजुट हो गईं तो भाजपा के लिए चुनाव जीतना असंभव होगा क्योंकि INDIA गठबंधन भारत की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करता है.
राहुल गांधी ने कहा, एक समन्वय समिति का गठन और सीट-बंटवारे पर चर्चा में तेजी लाने का निर्णय – यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दो कदम हैं कि INDIA गठबंधन भाजपा को हरा दे.
अगले लोकसभा चुनावों के लिए कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से विपक्षी ब्लॉक इंडिया गठबंधन की तीसरी औपचारिक बैठक शुरू हुई.
संयुक्त विपक्ष की पहली बैठक 23 जून को पटना में और दूसरी बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी.
यह भी पढ़ें: ‘जब मणिपुर जल रहा था, संसद का विशेष सत्र तब नहीं बुलाया गया’, खड़गे बोले- केंद्र का एजेंडा पता नहीं