scorecardresearch
Saturday, 22 June, 2024
होमराजनीतिनई दिल्ली भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा- 'विश्वास है कि लोग पीएम मोदी की विकास नीतियों को चुनेंगे...'

नई दिल्ली भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा- ‘विश्वास है कि लोग पीएम मोदी की विकास नीतियों को चुनेंगे…’

​​2024 के चुनावों में लोकसभा सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के रूझान आने शुरू हो गए हैं. नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने सोमवार को कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि देश के लोग भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन को चुनेंगे.

2024 का लोकसभा चुनाव, जो इतिहास के सबसे लंबे चुनावों में से एक है, सात चरणों में मतदान के बाद 1 जून को संपन्न हुआ.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर विश्वास जताते हुए स्वराज ने कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि आज भारत के लोग भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को चुनेंगे, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास नीतियों और उनके विकसित भारत के विजन को चुनेंगे. मुझे पता है तीसरी बार फिर मोदी सरकार”.

उन्होंने दिल्ली के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज आप के विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

भारती को नई दिल्ली से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में चुना गया है क्योंकि AAP और कांग्रेस दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए चार-तीन सीट-बंटवारे के फॉर्मूले के तहत समझौता हुआ है, जिसमें AAP चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बांसुरी स्वराज जहां अपनी मां की विरासत का लाभ उठा रही हैं, वहीं सोमनाथ भारती राष्ट्रीय राजधानी में AAP की लोकप्रियता पर भरोसा कर रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में, भाजपा की मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस पार्टी के अजय माकन और आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल के खिलाफ हाई-प्रोफाइल सीट पर जीत हासिल की. ​​

2014 और 2019 के लोकसभा में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत हासिल की. ​​2024 के चुनावों में लोकसभा सीटों के लिए डाले गए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ है.

सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों के परिणाम 543 सदस्यीय लोकसभा के लिए मतदान के साथ-साथ आयोजित किए गए थे.

आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों और ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों के नतीजे और 25 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे भी आज घोषित किए जाएंगे.

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि “बहुत मजबूत व्यवस्था” बनाई गई है. उन्होंने कहा, “करीब 10.5 लाख बूथ हैं. हर बूथ पर 14 टेबल होंगी. पर्यवेक्षक और माइक्रो-ऑब्जर्वर होंगे. इस प्रक्रिया में करीब 70-80 लाख लोग शामिल हैं.”

भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ हैट्रिक जीत की ओर अग्रसर है. शनिवार को एग्जिट पोल के अनुमानों से संकेत मिला कि केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी अन्य दलों द्वारा शासित कई राज्यों में अपने प्रदर्शन में सुधार करेगी.


यह भी पढ़ेंः Lok Sabha elections 2024 results LIVE: रुझानों में NDA बहुमत के आंकड़े से आगे, INDIA को 161 सीटों पर बढ़त


 

share & View comments