scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति'राजनीतिक सहयोगियों की जड़ें काटना भाजपा की नीति', शरद पवार बोले- जिसने भी हाथ मिलाया, बर्बाद हुआ

‘राजनीतिक सहयोगियों की जड़ें काटना भाजपा की नीति’, शरद पवार बोले- जिसने भी हाथ मिलाया, बर्बाद हुआ

शरद पवार ने अपने समर्थकों और एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को अजित पवार गुट को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने वाला हर सहयोगी दल ‘राजनीतिक तबाही’ का शिकार हो जाता है और उनके साथ भी यही होगा.

पवार पार्टी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले उनके भतीजे अजित पवार ने अलग बैठक कर अपना शक्ति प्रदर्शन किया.

अजित पवार ने शरद पवार के खिलाफ पिछले दिनों बगावत का बिगुल बजाते हुए भाजपा का दामन थाम लिया और महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री बन बैठे. उनके साथ राकांपा के आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी.

शरद पवार ने कहा, ‘‘भाजपा के साथ जिसने भी हाथ मिलाया और सत्ता में हिस्सेदारी की, वो अंतत: राजनीतिक रूप से तबाह ही हुए. अपने राजनीतिक सहयोगियों की जड़ें काटना भाजपा की नीति है. दूसरे राज्यों में इसकी कई मिसालें हैं.’’

उनका कहना था, ‘‘अकाली दल, भाजपा के साथ लंबे समय से था लेकिन अब कहीं नहीं है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और बिहार में यही हालात हुए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका अहसास हो गया था और फिर उन्होंने राजद के साथ गठबंधन कर लिया.’’

पार्टी का चुनाव चिन्ह हमारे साथ है

पवार ने कहा, “पार्टी का चुनाव चिन्ह हमारे साथ है, यह कहीं नहीं जा रहा है. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं.”

उन्होंने उन लोगों से हाथ मिलाने के लिए भी भाजपा पर हमला बोला, जिन्हें वह ‘भ्रष्ट’ कहते थे.

उन्होंने कहा, “आपने (भाजपा) राकांपा को भ्रष्ट कहा है. तो, अब आपने राकांपा के साथ गठबंधन क्यों किया है?…उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ, वही दोहराया गया है.”

राकांपा प्रमुख ने कहा, ‘‘अब जो लोग भाजपा के साथ गए हैं, उन्हें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि उनके साथ कुछ अलग होगा.’’

पवार ने अजित पवार गुट द्वारा उनकी तस्वीर का इस्तेमाल करने को लेकर भी आपत्ति जताई.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर वो उधर चले गए हैं तो मेरी तस्वीर का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? मैं अपनी पार्टी का नाम और चुनाव निशान उनके हाथों में नहीं जाने दूंगा.’’

शरद पवार ने अपने समर्थकों और एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्हें बाधाओं के बावजूद आगे बढ़ते रहना होगा.


यह भी पढ़ें: नंबर गेम में चाचा शरद पर भारी पड़े अजित पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- ओरिजिनल NCP हम हैं


 

share & View comments