नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया. पवार ने मई में पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था लेकिन तब उन्होंने नए कार्यकारी अध्यक्ष की बात कही थी. हालांकि कुछ दिनों बाद यह फैसला वापस ले लिया था.
पवार ने पार्टी की 25वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की. पवार और पी.ए. संगमा ने 1999 में पार्टी की स्थापना की थी. राकांपा के प्रमुख नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा की गई.
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar appoints Praful Patel and Supriya Sule as working presidents of the party pic.twitter.com/v8IrbT9H1l
— ANI (@ANI) June 10, 2023
शरद पवार ने पिछले महीने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, जिसका पार्टी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य राजनीतिक नेताओं ने जोरदार विरोध किया था. पवार की पेशकश पर विचार-विमर्श के लिए गठित राकांपा की समिति ने पांच मई को उनके इस्तीफे को खारिज कर दिया था और उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया था.
पवार कुछ साल पहले ही मीडिया में बात करते हुए इस बात के संकेत दे चुके थे कि बेटी बड़ी भूमिका दे सकते हैं. उन्होंने साल 2020 में लोकमत को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, वह राष्ट्रीय राजनीति और संसद में काम करने में ज्यादा दिलचस्पी रखती है. सबकी अपनी पसंद की एक फील्ड होती है, उसकी भी है.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के रायपुर में एटीएम में लगी आग, 38 लाख रुपये जलकर हुए खाक