scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र में पेच फंसा, सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार बोले- सरकार गठन पर चर्चा नहीं

महाराष्ट्र में पेच फंसा, सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार बोले- सरकार गठन पर चर्चा नहीं

पवार ने यह भी कहा कि सोनिया के साथ मुलाकात के दौरान शिवसेना को लेकर कोई बात नहीं हुई. साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा नहीं.

Text Size:

नई दिल्ली : महाराष्ट्र में सरकार गठन की कवायद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि इस मुलाकात के दौरान ‘सरकार गठन को लेकर चर्चा नहीं हुई.’ मुलाकात के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘सरकार गठन के बारे में चर्चा नहीं की. हमने सिर्फ राज्य में राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की.’ उन्होंने यह भी कहा कि सोनिया के साथ मुलाकात के दौरान शिवसेना को लेकर कोई बात नहीं हुई. साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर भी बात नहीं की गई.

पवार ने कहा कि हम समाजवादी पार्टी और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन जैसे उन सभी पार्टियों के साथ चर्चा करना चाहते हैं जो हमारे साथ चुनाव लड़े थे.

वहीं सूत्रों का कहना है कि पवार ने सोनिया को साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर भी जानकारी दी.

इस मुलाकात के बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘शरद पवार ने आज कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की और महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात के बारे में उन्हें अवगत कराया.’ उन्होंने कहा, ‘यह निर्णय लिया गया कि अगले एक या दो दिनों में राकांपा और कांग्रेस के प्रतिनिधि दिल्ली में फिर मिलेंगे जिसमें आगे के कदमों के बारे में चर्चा होगी.’

सूत्रों का कहना है कि सोनिया और पवार की इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के गठन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई.

अगले कुछ दिनों में सरकार गठन की पूरी तरह तस्वीर साफ हो सकती है.

सोनिया और पवार की मुलाकात से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और राज्य कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ चर्चा की.

उधर, शिवसेना ने दावा किया कि कि तीनों पार्टियां साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर सहमत हो गई हैं और जल्द सरकार बन जाएगी.

share & View comments