scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिनवाब मलिक का एक और वार: पूर्व CM का बताया ड्रग माफिया से संबंध, फडणवीसे बोले- दिवाली बाद बम फोड़ूंगा

नवाब मलिक का एक और वार: पूर्व CM का बताया ड्रग माफिया से संबंध, फडणवीसे बोले- दिवाली बाद बम फोड़ूंगा

क्रूज ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े की पोल खोल में लगे एनसीपी नेता ने अब सीधे तौर पर भाजपा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी पर निशाना साधा है.

Text Size:

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने सोमवार को ‘गुड मॉर्निंग इंडिया’ कहते हुए एक और नया खुलासा किया है. मलिक ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और एक फोटो लगाते हुए पूछा, ‘ये कौन है भाई? इस फोटो के बाद नवाब ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के साथ उस फोटो वाले का नाम लिखा और कहा कि चलो आज बीजेपी और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पर चर्चा करते हैं. नवाब मलिक शायरी भी शेयर की.

क्या हुस्न ने समझा है, क्या इश्क ने जाना है,
हम खाक-नशीनों की ठोंकर में ज़माना है.

फिर उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता के साथ जयदीप चंदूलाल राणा नाम के इस व्यक्ति की पूरी फोटो शेयर की और लिखा, ‘चलो आज BJP और ड्रग्स पेडलर के रिश्तों पे चर्चा करते है.’

क्रूज ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े की पोल खोल में लगे एनसीपी नेता ने अब सीधे तौर पर भाजपा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी पर निशाना साधा है.

अपने एक ट्वीट में मलिक ने दावा किया देवेंद्र फडणवीस की पत्नी के म्यूजिक वीडियो का फाइनेंसर ड्रग पैडलर राणा हैं. राणा वही हैं जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जून 2021 में गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल जेल में है.

मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में फडणवीस के इशारे पर ड्रग्स का धंधा चल रहा है.

इसके बाद एक ट्वीट में मलिक ने रिवर सांग का वीडियो भी शेयर किया और लिखा इस वीडियो में अमृता ने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि मशहूर गायक सोनू निगम के साथ सुर भी मिलाए हैं. इस फोटो में राणा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस भी दिखाई दे रहे हैं.


य़ह भी पढ़ें: नवाब मलिक- UP में जन्मे महाराष्ट्र के मंत्री आर्यन खान मामले में सवाल उठाकर घर-घर में चर्चित नाम बने


मीडिया से बातचीत करते हुए नवाब मलिक एक के बाद एक फडणवीस पर कई आरोप लगाए और उन्होंने कहा सचिन वझे की तरह ही फडणवीस ने भी नीरज नाम का एक गुंडा भी पाल रखा था. राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग के पूरे रैकेट और वसूली का काम वही देखता था.

मलिक ने यह भी आरोप लगाया कि, ‘नीरज का सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में आना जाना था.’ उन्होंने मांग की इस मामले की भी पूरी जांच की जानी चाहिए.

नवाब मलिक के लगाए गए आरोपों के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मीडिया के सामने आए और और कहा, ‘ जिनके खुद अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं, उन्हें मेरे बारे में बात नहीं करनी चाहिए.’

फडणवीस ने आगे कहा, ‘ मलिक मुझ पर हमला नहीं कर सकते इसलिए मेरी पत्नी पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा दिवाली बीत जाने दीजिए हम बम फोड़ेंगे.

देवेंद्र फडणवीस ने यह भी कहा- मैं कांच के घर में नहीं रहता इसलिए मैं तैयार हूं और मैं ईट का जवाब पत्थर से देना जानता हूं. इससे पहले भी नवाब मलिक पर आरोप लगे थे और उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

मैं अंडरवर्ल्ड के साथ नवाब मलिक के संबंधों के सबूत पेश करूंगा. मैं दिवाली के बीतने का इंतजार कर रहा हूं. मैं ये सबूत सिर्फ आपको ही नहीं एनसीपी चीफ शरद पवार को भी दूंगी.

फडणवीस के आरोप पर मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा,’ हैं तैयार हम.’

मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अमृता फडणवीस भी सोशल मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘उल्टा चोर कोतवाल को क्यों डांटे? क्योंकि विनाशकाले विपरीत बुद्धि!’

 

इससे पहले रविवार को नवाब मलिक ने कहा था कि वह समीर वानखेड़े पर लगाए गए अपने दावों पर कायम हैं. एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं और उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी प्रमाण पत्र पेश किया था.

मलिक ने पत्रकारों से कहा कि वह जाति या धर्म की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि इस बात पर प्रकाश डाल रहे हैं कि कैसे ‘फर्जी’ जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी प्राप्त की गई. मलिक पिछले कई दिनों से वानखेड़े को निशाना बना रहे हैं. वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम ने इस महीने की शुरुआत में यहां एक क्रूज जहाज पर छापेमारी की थी और इस दौरान कथित तौर पर नशीले पदार्थ की बरामदगी हुई थी.


यह भी पढ़ें: इतिहास की गलती का शिकार हैं समीर वानखेड़े, मुसलमानों और ईसाइयों में भी है जाति और छुआछूत


 

share & View comments