नई दिल्ली: महाराष्ट्र पुलिस ने विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा को शनिवार को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों पर विभिन्न धाराओं को तहत मामला दर्ज किया गया है.
विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा के ख़िलाफ़ खार पुलिस स्टेशन में धारा 153 (A), 34, IPC r/w 37 (1) 135 बॉम्बे पुलिस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है: मुंबई पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2022
मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में धरा 153 (ए), 34, आईपीसी आर/डब्ल्यू 37 (1) 135 अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को खार स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया है. आगे जांच खार पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है.
वहीं मुंबई पुलिस के द्वारा अमरावती के सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को खार पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
गौरतलब है कि ये इन दोनों ने उद्धव ठाकरे घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद से शिवसेना के कार्यकर्ता इनके घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.
वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि अगर ये हमारे घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे.
सीएम पर लगाया था आरोप
इससे पहले विधायक रवि राणा ने कहा था कि, ‘ये बाला साहेब के सदस्य नहीं हैं क्योंकि अगर होते तो वो हमारे साथ हनुमान चालीसा पढ़ते. CM महाराष्ट्र में अपने पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं. शिवसेना हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हम सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसी सुरक्षित रहेगी.
निर्दलीय विधायक राणा ने कहा था कि वो लोग हमें पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस हमें बाहर निकलने नहीं दे रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिया है और शिवसेना गुंडागर्दी कर हम पर हमला कर रही है. उनकी दादागिरी और गुंडागर्दी पूरा महाराष्ट्र देख रहा है.