नई दिल्ली: पंजाब में 90 सीटों पर आगे चलकर आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह चुनाव हार चुके हैं और चन्नी, सिद्धू जैसे नेता भी हार के करीब पहुंच गए हैं. इस बीच कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि पंजाब के लोगों का जनादेश भगवान की आवाज है.
सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘लोगों की आवाज, भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश विनम्रतापूर्वक है. आप बधाई!!!’ इस बीच पंजाब कांग्रेस के इनचार्ज हरीश चौधरी ने पंजाब चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है.
The voice of the people is the voice of God …. Humbly accept the mandate of the people of Punjab …. Congratulations to Aap !!!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 10, 2022
चौधरी ने कहा, ‘मैं इन चुनावों में पार्टी के पतन की जिम्मेदारी लेता हूं. हालांकि, मेरा या किसी और का इस्तीफा पार्टी का आंतरिक मामला है.’
चुनाव आयोग के मुताबिक, आम आदमी पार्टी 117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में दोपहर 12:55 बजे तक 91 सीटों पर आगे चल रही है, इसके बाद कांग्रेस 17 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल 6 सीटों पर है.
सिद्धू खुद अमृतसर पूर्व सीट से पीछे चल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर 25,536 वोटों से आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू 20,334 मतों से दूसरे नंबर पर और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार बिक्रम सिंह मजीठिया 16,154 मतों से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल भी आम आदमी पार्टी के जगदीप कंबोज से 11,165 मतों से पीछे चल रहे हैं.
शिअद प्रमुख प्रकाश सिंह बादल भी लंबी सीट से आम आदमी पार्टी के गुरमीत सिंह खुदियां से 9,474 मतों से पीछे चल रहे हैं.
पटियाला निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली 39,852 मतों के साथ आगे चल रहे हैं, इसके बाद पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के अमरिंदर सिंह 25,169 मतों के साथ दूसरे नंबर पर बने हैं.
यह भी पढ़ें- सपा के लिए थोड़ी राहत, करहल में सपा प्रमुख अखिलेश यादव आसान जीत की ओर बढ़ रहे हैं