scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिपटियाला जेल से कल रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, रोड रेज डेथ मामले में एक साल से थे कैद में

पटियाला जेल से कल रिहा होंगे नवजोत सिंह सिद्धू, रोड रेज डेथ मामले में एक साल से थे कैद में

नवजोत सिंह सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया गया, जिसके अनुसार संबंधित अधिकारियों ने कल उनकी रिहाई की पुष्टि की है.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को पटियाला जेल से रिहा हो सकते हैं. सिद्धू को 1988 के रोड रेज डेथ केस में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की कैद की सजा सुनाई थी जो अब पूरा होने वाला हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को एक पोस्ट किया गया, जिसके अनुसार संबंधित अधिकारियों ने कल उनकी रिहाई की पुष्टि की है.

सिद्धू के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया, “आप सभी को सूचित किया जाता है कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को कल पटियाला जेल से रिहा किया जाएगा.”

ट्वीट में आगे कहा गया कि जैसा कि संबंधित अधिकारियों द्वारा सूचित किया गया है.

सिद्धू पर आरोप था कि 27 दिसंबर 1988 को उन्होंने गुरनाम सिंह नाम के एक व्यक्ति के सिर पर वार किया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई थी.

बता दें कि 22 सितंबर 1999 को सेशन कोर्ट ने सिद्धू और उनके सहयोगी को सबूतों की कमी और संदेह का लाभ देते हुए छोड़ दिया था.

इसके बाद इस आदेश को पीड़ित के परिवार द्वारा पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई. हाईकोर्ट ने साल 2006 में सिद्धू को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई. इसके बाद सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देते हुए अपील की.


यह भी पढ़ें: भाजपा ने राहुल गांधी की खोई साख लौटाकर उन पर बहुत बड़ा एहसान किया है


share & View comments