scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिसिद्धू का कैप्टन पर वार, बोले किसी व्यक्ति नहीं पंजाब के प्रति जवाबदेह हूं

सिद्धू का कैप्टन पर वार, बोले किसी व्यक्ति नहीं पंजाब के प्रति जवाबदेह हूं

सिद्धू ने कैबिनेट बैठक में नहीं जाते हुए प्रेस कांफ्रेस करते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी सामूहिक है. मेरे साथ बुरा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मैं किसी व्यक्ति नहीं पंजाब के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं.

Text Size:

नई दिल्ली:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्घू की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है. गुरुवार को कैबिनेट बैठक में जाने के बजाए सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनौती दे दी.

सिद्धू को कहा कि लोकसभा चुनावों में शहरी सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका थी. सीएम ने मुझे पंजाब में दो जिलों की जिम्मेदारी दी थी. हमने इन दोनों जिलों में बड़ी जीत हासिल की है. हार की जिम्मेदारी सामूहिक है. मेरे विभाग को सार्वजनकि तौर पर अकेले जिम्मेदार ठहराया गया है. हर किसी को सही नजरिए से चीजों को देखना पड़ेगा. मेरे साथ बुरा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मैं किसी व्यक्ति नहीं पंजाब के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं.

लोकसभा चुनाव के दौरान ​कांग्रेस नेता सिद्धू द्वारा की गई बयानबाजी से राज्य के सीएम समेत कई मंत्री नाराज चल रहे है. यहां तक की सीएम ने सिद्धू को नॉन परफारमर मिनिस्टर तक कह चुके है.इसके जवाब में सिद्धू ने अपने विभाग के कामकाज के आंकड़े जारी दिया.गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में नहीं जाने से दोनों के बीच दुरिया ओर बढ़ गई है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय निकाय विभाग नवजोत सिंह सिद्धू का विभाग बदला जा सकता है.इसे लेकर जल्द ही कुछ निर्णय लिया जा सकता है.कैप्टन इसे लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा कर रहे है. वहीं हाईकमान भी सिद्धू को लेकर कोई निर्णय लेने में पसोपेश में है.

share & View comments