नई दिल्ली: महात्मा गांधी को अपमानित करने वाले हिंदू धार्मिक सेना के नेता कालीचरण को आज छतरपुर के खजुराहो में गिरफ्तार कर लिया गया. कालीचरण की गिरफ्तारी पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह संघीय ढांचे के प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. नरोत्तम मिश्रा के इस बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पलटवार करते हुए कहा है कि कालीचरण की गिरफ्तारी पर नरोत्तम मिश्रा खुश हैं या नहीं.
नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात कर आपत्ति दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं. मिश्रा ने गिरफ्तारी को लेकर कहा है कि संघीय मर्यादाएं इसकी अनुमति नहीं देती हैं. उन्होंने कहा कि अगर कालीचरण की गिरफ्तारी करनी ही थी तो नोटिस भी दिया जा सकता था.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘छत्तीसगढ़ के मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया और सवाल किया है कि वे गांधी का अपमान करने वाले की गिफ्तारी पर खुश हैं या नहीं. इसी तरह छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोई संघीय ढांचे का उल्लंघन नहीं किया है.’
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने जिस तरीके से की है वह संघीय मर्यादा के खिलाफ है। कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ सरकार को इंटरस्टेट प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था।@DGP_MP को छग DGP से बात कर गिरफ्तारी के तरीके पर विरोध जताकर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है। pic.twitter.com/pWYXDlFvgm
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 30, 2021
उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी की वह गलत है.
भाजपा नेता ये बताएं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गाली देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर वे खुश हैं या दुखी? pic.twitter.com/S6bl8BiXiU
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2021
छत्तीसगढ़ के मुुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार कर पूछा है कि वे गांधी का अपमान करने वाले की गिफ्तारी पर खुश हैं या नहीं. इसी तरह छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने कोई संघीय ढांचे का उल्लंघन नहीं किया है.
खुजराहो से किया गिरफ्तार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में रायपुर पुलिस ने हिन्दू धर्म गुरु कालीचरण महाराज को मध्यप्रदेश के खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया.
रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि रायपुर पुलिस ने कालीचरण महाराज को तड़के गिरफ्तार किया. उन्हें मध्यप्रदेश के खजुराहो शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया है.