scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिझारखंड चुनाव में मोदी, राहुल, योगी, रघुवर, हेमंत की फिसलती रही ज़ुबान, मुंह से निकले ये ज़हरीले बोल

झारखंड चुनाव में मोदी, राहुल, योगी, रघुवर, हेमंत की फिसलती रही ज़ुबान, मुंह से निकले ये ज़हरीले बोल

झारखंड विधानसभा चुनावी सभा में बार-बार पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सीएम रघुवर दास और राहुल गांधी से लेकर हेमंत सोरेन तक की ज़ुबान फिसलती रही.

Text Size:

ऐसी वाणी बोलिये, मन का आपा खोय,
औरन को शीतल करै, आपहु शीतल होय…

कबीर दास के इस दोहा का एक अलग रूप झारखंड चुनाव में देखने को मिला. यहां यह दोहा कुछ इस तरह से असर कर रहा है…

ऐसी वाणी बोलिये, मन का आपा खोय, औरन को गुस्सा दिलाए, आपहु गुस्सा होय.

चुनावी सभा को संबोधित करने के चक्कर में पीएम मोदी से लेकर सीएम रघुवर दास और राहुल गांधी से लेकर हेमंत सोरेन तक की ज़ुबान फिसलती रही. राजनीति दोनों तरफ के लोगों को आती है, तो सभी के बोल ने आग उगले और एक-दूसरे की शिकायत भी सभी ने की. बता दें कि झारखंड में आज आखिरी चरण का मतदान चल रहा है.

सिलसिलेवार ढंग से इसे समझते हैं कि कब किसने और क्या कहा

झारखंड में इसकी शुरुआत चुनाव के घोषणा से ठीक पहले सीएम रघुवर दास ने खुद की थी. जब पूरे विपक्ष को उन्होंने ‘चोट्टा’ कहा था. उन्होंने जोहार जन-आशीर्वाद यात्रा निकाली थी. इस दौरान वो बोकारो में थे. यहां उन्होंने अपने विरोधियों और पूर्ववर्ती सरकारों को ‘चोट्टा’ कहकर संबोधित किया था.

उनके इस पहल को आगे बढ़ाया उनके ही मंत्री ने. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने पहले चरण के प्रचार में 23 नवंबर को अपने क्षेत्र पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनके कामकाज को लेकर सवाल किए. मंत्री भड़क गए और फिर खास व्यक्ति पर इशारा करते हुए कहा, ‘तुहे न इ सब पोस्ट करता था. सब रखे हैं. इलेक्शनवा होई लेने दे, तब औकाद में लाबेंगे. तुम पर एफआईआर करेंगे. और ई दढ़िया (लटकती हुई दाढ़ी की ओर इशारा करते हुए) को नीचे ला देंगे.’(तुम ही ये सब पोस्ट कर रहे हो न, सब हमने रखा है, चुनाव होने दो तब तुम्हें औकात में लाएंगे, तुम पर एफआईआर करेंगे. और ये दाढ़ी की नीचे ला देंगे.)

असली तड़का तब लगा जब राष्ट्रीय नेताओं ने इस बदजुबानी के यज्ञ में अपनी तरफ से आहुति देनी शुरू की. उस स्तर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी शुरुआत की. उन्होंने 12 दिसंबर को गोड्डा के जनसभा में देश में बढ़ती रेप की घटना और इन घटनाओं पर पीएम मोदी की चुप्पी पर रेप इन इंडिया का जिक्र किया. उन्होंने कहा  ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया. कहा था न. अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं भैया, रेप इन इंडिया. जहां भी देखो. अखबार खोलो, झारखंड में महिला पर बलात्कार, उत्तर प्रदेश में देखो नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया. हर प्रदेश में हर रोज रेप इन इंडिया.’


यह भी पढ़ें: झारखंड चुनाव के आखिरी चरण का बचा है वॉर, परिणाम जानने को सभी बेकरार


बीते संसद से जब संशोधित नागरिकता बिल पास हुआ, देशभर में विरोध प्रदर्शन होने लगे. असम, बंगाल और दिल्ली में कई जगहों पर आगजनी व हिंसक प्रदर्शन चल ही रहे थे कि इधर पीएम नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को दुमका में भाषण देने पहुंचे.

उन्होंने कहा  ‘नागरिकता संशोधन कानून हज़ार फीसदी सही है. यह कांग्रेस के कारनामें देखकर पता चल रहा है. पूरे देश में जहां-जहां आगजनी कराई जा रही है, यह राजनीति से प्रेरित और पूरी तरह प्रायोजित है. आग लगने वाले कैसे कपड़े पहने हैं, क्या बातें कर रहे हैं, यह देखकर कोई भी पता लगा सकता है कि आखिर ये कौन लोग हैं.’

दुमका विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन मैदान में हैं. उनके खिलाफ बीजेपी की तरफ से मंत्री लुईस मरांडी लड़ रही हैं. हेमंत पिछला विधानसभा चुनाव यहां से हार चुके हैं.

दूसरे राज्यों के नेताओं में बीजेपी की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल की जनसभाएं सबसे अधिक हुई हैं. योगी 16 दिसंबर को जामताड़ा के चुनावी सभा में कहा कि, ‘यहां से अगर इरफान (इरफान अंसारी जामताड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं) जीतेगा तो राम मंदिर कैसे बनेगा.’’

अगले ही दिन प्रतिपक्ष भी इसी जुबान में जवाब देने को तैयार था. पाकुड़ विधानसभा के गुमानी नामक जगह पर 18 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष प्रियंका गांधी के साथ मंच साझा कर रहे थे. हेमंत सोरेन ने कहा, ‘हमको पता चला है यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी इधर चक्कर लगा रहे हैं, ये वो लोग हैं, भाजपा के लोग, जो शादी कम करते हैं, लेकिन गेरूआ वस्त्र पहनकर बहु-बेटियों की इज्जत लूटने का काम करते हैं. यूपी में बलात्कारी अस्पताल में आराम फरमा रहे हैं और पीड़िता को जेल में ठूंस दिया जा रहा है. क्या ऐसे लोगों को वोट करेंगे, जो बहु-बेटियों की इज्जत लूटते हों.’

इसका जवाब बीजेपी की तरफ से तो आया ही, विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं ने भी प्रतिकार किया. क्षेत्र मंत्री विरेंद्र विमल और क्षेत्र संगठन मंत्री अकारपू केशव राजू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भगवा का अपमान करनेवाले कभी सत्ता हासिल नहीं कर सकते.

अब बारी थी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की. प्रचार के आखिरी दिन ही शिकारीपाड़ा में नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कहा, ‘इस पार्टी ने 70 सालों तक केवल अय्यासी की है. ऐश किया है.’


यह भी पढ़ें: झारखंड में 80 सीटें एक तरफ, एक सीट पर है सबकी नजर


और अंत में चुनावी सभाओं के आखिरी दिन सीएम रघुवर दास ने इसका आखिरी अध्याय लिखा. उन्होंने खुले हेमंत सोरेन को ‘साला’ कह डाला. जामताड़ा विधानसभा के मिहिजाम में 18 दिसंबर को ही उन्होंने कहा, ‘विपक्ष को बस एक ही चीज से चिढ़ है, वह है मोदी जी. कि कैसे चाय बेचने वाला का बेटा देश का प्रधानमंत्री बन गया.

कांग्रेस सोचती है देश उसकी बपौती है. सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी, फिर उसका बेटा-बेटी राज करने के लिए है. उसी तरह एक है सोरेन परिवार. बाप अध्यक्ष, बेटा कार्यकारी अध्यक्ष, और बेटा महासचिव, बहु महासचिव, ये लोग साला…सॉरी… ये लोग चाहता है कि झारखंड पर उसका बपौती हो.’

हेमंत सोरेन ने एफआईआर दर्ज कराई

इसके बाद एसटी थाना दुमका में हेमंत सोरेन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने कहा है कि रघुवर दास ने उनका उपनाम लेकर उनके खिलाफ जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है. अब देखनेवाली बात यह होगी कि चुनाव बाद भी आयोग इसपर किसी तरह का कोई कार्रवाई करती है या नहीं.

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं.)

share & View comments