नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर पहुंचे नरेंद्र मोदी कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नोटबंदी का बचाव करते हुए शशि थरूर के उस बयान पर भी हमला किया जिसमें थरूर ने कहा था कि ‘नेहरू के कारण एक चाय वाला भी पीएम बन गया.
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि ये हमारे पारिवार की विरासत हमारी राजगद्दी को ये चाय वाला कैसे चुरा ले गया.’
Congress party ko neend nahi aa rahi hai ki ye hamare parivaar ki virasat hamari rajgaddi ko ye chai wala kaise chura le gaya: PM Narendra Modi in Ambikapur #ChhattisgarhElections pic.twitter.com/rTcIexsda9
— ANI (@ANI) November 16, 2018
नोटबंदी पर उन्होंने कहा, ‘यहां बैठा एक भी व्यक्ति आज नोटबंदी के लिए रो नहीं रहा है, अकेला एक परिवार रो रहा है.’
पीएम मोदी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘क्या ज्यादा मतदान प्रतिशत के लिए बस्तर के लोगों की तारीफ नहीं करनी चाहिए? मैं आपको इसका तरीका बताता हूं. 20 नवंबर को आप सब बस्तर से भी ज्यादा प्रतिशत में मतदान करें.’
उन्होंने कहा, ‘अटल जी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का गठन किया. यह एक शांतिपूर्ण विभाजन था और दोनों राज्य तेजी से विकास कर रहे हैं. लेकिन देखिए कि तेलंगाना के गठन के समय कांग्रेस ने क्या गड़बड़ी पैदा की.’
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट: न चुनावी चेहरा, न ज़मीन पर कार्यकर्ता
उन्होंने शशि थरूर की टिप्पणी पर हमला करते हुए कहा, ‘लगभग साढ़े चार साल हो गए हैं लेकिन ये लोग अभी तक स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि मैं प्रधानमंत्री हूं. वे अभी भी रो रहे हैं कि चायवाला प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है? अब वे कह रहे हैं कि चायवाला एक महान आदमी के कारण प्रधानमंत्री बना.’
मोदी ने कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं उन्हें चेतावनी देना चाहता हूं कि कांग्रेस परिवार से बाहर कुछ अच्छे नेता हैं, उन्हें पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाएं. तब मैं कहूंगा कि नेहरू जी ने वास्तव में एक लोकतंत्र बनाया.’