scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमराजनीतिबिहार चुनावNDA की बैठक के बाद तय होगा नेता का नाम, कई सीटों पर JDU को नुकसान पहुंचाया गया: नीतीश कुमार

NDA की बैठक के बाद तय होगा नेता का नाम, कई सीटों पर JDU को नुकसान पहुंचाया गया: नीतीश कुमार

नीतीश ने कहा, 'हम लोगों ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया और उसके बाद भी कोई भ्रम पैदा करता है और लोग भ्रमित होते हैं तो यह उनका अधिकार है.’

Text Size:

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजग को बहुमत प्राप्त हुआ है और राजग की बैठक होगी तथा औपचारिक तौर पर गठबंधन के नेता का ऐलान होगा.

पटना स्थित जद(यू) के प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बैठक (राजग की) होगी तो उसमें (तय) हो ही जाएगा.

उन्होंने कहा कि हमने तो काम किया है. राजग का जो निर्णय होगा, वही मान्य होगा. हमसे पूछिएगा तो हमारा कोई दावा नहीं है. राजग की बैठक होगी और उसमें औपचारिक तौर पर निर्णय होगा.

उन्होंने एनडीए की बैठक के बारे में बताया कि यह एक-दो दिन के बाद ही हो पाएगा.

शपथ ग्रहण को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

मंत्रियों की संख्या के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों में इसकी सीमा पहले से ही निर्धारित है. अब कितने मंत्री पहले दौर में और उसके बाद बनते हैं, यह तो बाद की चीज है.

जद(यू) को इस चुनाव में कम सीट आने के बारे में सफाई देते हुए नीतीश ने कहा, ‘हम लोगों ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया और उसके बाद भी कोई भ्रम पैदा करता है और लोग भ्रमित होते हैं तो यह उनका अधिकार है.’

नीतीश ने लोजपा प्रमुख चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि हम लोगों ने पूरे राजग के लिए अभियान चलाया लेकिन कई सीटों पर भाजपा के साथ जद(यू) को भी नुकसान पहुंचाया गया.

लोजपा को केंद्र में राजग से निकाले जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम राजग के साथ हैं और राजग कोई फैसला लेता है तो उसके साथ चलेंगे और मिलकर काम करेंगे.


यह भी पढ़ें: यह बदलाव का जनादेश है, NDA ने धन, बल और छल से बिहार चुनाव में जीत हासिल की: तेजस्वी यादव


 

share & View comments