scorecardresearch
Sunday, 12 May, 2024
होमराजनीतिमोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने NDA से नाता तोड़ा

मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने NDA से नाता तोड़ा

अलवर जिले के शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, 'मैं राजग के साथ 'फेविकोल' से नहीं चिपका हुआ हूं. आज, मैं खुद को राजग से अलग करता हूं.'

Text Size:

जयपुर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को नए केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की.

अलवर जिले के शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा, ‘मैं राजग के साथ ‘फेविकोल’ से नहीं चिपका हुआ हूं. आज, मैं खुद को राजग से अलग करता हूं.’

बेनीवाल ने विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच का ऐलान किया था.

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर राजस्थान-हरियाणा की सीमा के पास शाहजहांपुर में किसान पिछले 14 दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के बातचीत के प्रस्ताव को किसानों ने किया स्वीकार, 29 दिसंबर को बैठक के लिए तैयार


 

share & View comments