scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीति'मेरी पहली पसंद BJP थी'- कर्नाटक चुनाव से पहले अब लिंगायत नेता ने छोड़ी भाजपा, JD(S) ने दिया टिकट

‘मेरी पहली पसंद BJP थी’- कर्नाटक चुनाव से पहले अब लिंगायत नेता ने छोड़ी भाजपा, JD(S) ने दिया टिकट

अयानूर मंजूनाथ पूर्व बीजेपी एमएलसी और प्रमुख लिंगायत चेहरा हैं, वह पार्टी की तरफ से कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य, विधायक और सांसद भी रहे हैं.

Text Size:

शिवमोगा (कर्नाटक) : होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जनता दल (सेक्युलर) के शिवमोगा (सेंट्रल) से उम्मीदवार अयानूर मंजूनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि चुनाव लड़ने को लेकर उनकी पहली प्राथमिकता भारतीय जनात पार्टी (भाजपा) थी उसके बाद कांग्रेस और फिर जेडी(एस).

मंजूनाथ पूर्व बीजेपी एमएलसी और प्रमुख लिंगायत चेहरा हैं, वह पार्टी की तरफ से कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य, विधायक और सांसद भी रहे हैं, जिन्होंने शिवमोगा चुनाव क्षेत्र से पार्टी की ओर से टिकट देने से इनकार के बाद बृहस्पतिवार को इस्तीफा दे दिया और जेडी(एस) में शामिल हो गए. राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर वह भाजपा छोड़ने वाले वे 10वें नेता हैं. बीजेपी ने इस सीट से चन्नाबासाप्पा को उम्मीदवार बनाया है, जो कि केएस ईश्वरप्पा के कीरीबी सहयोगी माने जाते हैं.

मंजूनाथ ने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के पार्टी में मौका देने के वादे पर जेडीएस में शामिल हुए.

उन्होंने कहा, ‘मेरे विकल्प खुले हैं. पेरी पहली पसंद बीजेपी थी, दूसरी कोई भी. यह कांग्रेस और जेडी(एस) कोई भी हो सकती है. अगर कोई मेरे नाम घोषित करने को तैयार न होता तो मेरी तीसरी प्राथमिकता स्वंत्रत उम्मीदवार के तौर पर उतरने की थी. यह मेरा स्टैंड था, मेरा ऐलान पब्लिक में है. जेडी(एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा वह मुझे मौका देंगे, वह मेरी सोच का समर्थन करेंगे, इसलिए मैंने इस पार्टी को ज्वाइन किया.’

बीजेपी से टिकट न मिलने की वजह के बारे में पूछे जाने पर मंजूनाथ ने कहा अतीत में उन्हें पार्टी ने कई मौके दिए थे, जिसने उन्हें सीट के लिए एक नए उम्मीदवार के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया होगा.

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे राज्यसभा और विधानसभा में चार मौके दिए. हो सकता है उन्होंने यह सोचा होगा कि क्यों एक और मौक दिया जाए.’

मंजूनाथ 2010 और 1016 में कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य रहे. वह 12वीं लोकसभा में सांसद भी थे.

आज नामांकन की आखिरी तिथि है, और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अप्रैल है.

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव 10 मई को होंगे और मतों की गिनती 13 मई को होगी.


यह भी पढ़ें : ‘गैंगस्टर टू पॉलिटिशियन’, बृजेश सिंह: वाराणसी से पूर्व MLC का दाऊद और सूर्यदेव सिंह से रहा है रिश्ता


 

share & View comments