scorecardresearch
Monday, 9 September, 2024
होमराजनीतिPDP के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी छोड़ी

PDP के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी छोड़ी

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है. वह 1998 में पीडीपी की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े हुए हैं.

Text Size:

श्रीनगर: पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में सीट बंटवारे में असहमति को लेकर इस्तीफा दिया है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है. वह 1998 में पीडीपी की स्थापना के वक्त से पार्टी से जुड़े हुए हैं.

बेग तत्काल टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह पीपल्स एलांयस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) द्वारा सीट बंटवारे, खासकर उत्तर कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं.

पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस और माकपा शामिल है.

कांग्रेस ने भी पीएजीडी को अपना समर्थन दिया है.

राज्य में 28 नवंबर को डीडीसी चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें: दिवाली के बाद खराब स्तर पर पहुंची दिल्ली की हवा की गुणवत्ता, प्रदूषण का स्तर बढ़ा


 

share & View comments