scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिMP निकाय चुनाव: AAP ने सिंगरौली की मेयर सीट पर किया कब्जा, AIMIM ने खाता खोलकर रचा इतिहास

MP निकाय चुनाव: AAP ने सिंगरौली की मेयर सीट पर किया कब्जा, AIMIM ने खाता खोलकर रचा इतिहास

आप की सिंगरौली की मेयर कैंडीडेट के लिए चुनाव लड़ी रानी अग्रवाल 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. सिंगरौली में 1 लाख 5 हजार 505 वोटों की गिनती हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के 11 नगर निगमों और 133 नगर निकायों चुनावों नतीजों के घोषणा रविवार की जा रही है. इस चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) ने जबर्दस्त एंट्री करते हुए सिंगरौली की मेयर सीट पर कब्जा जमा लिया है. वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी खाता खोलकर इतिहास रच दिया है.

आप की सिंगरौली की मेयर कैंडीडेट के लिए चुनाव लड़ी रानी अग्रवाल ने जीत हासिल की है. सिंगरौली में 1 लाख 5 हजार 505 वोटों की गिनती हुई. आप की प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने 9 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. उन्हें कुल 34038 वोट मिले हैं.

रानी अग्रवाल ने कहा, ‘यह जनता की जीत है. हम अपने घोषणापत्र में सूचीबद्ध सभी वादों को निभाएंगे, और उसके अनुसार काम करेंगे. मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगी.’

अरविंद केजरीवाल ने रानी अग्रवाल को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘मध्य प्रदेश के सिंगरौली नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल करने वालीं AAP उम्मीदवार रानी अग्रवाल जी, सभी विजेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. मेहनत से जनता के लिए काम कीजिए. देश के हर कोने में अब जनता आम आदमी पार्टी की काम की ईमानदार राजनीति को पसंद कर रही है.’

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम ने अपनी पहली जीत दर्ज कर रचा इतिहास

मध्यप्रदेश में पहली बार नगर निकाय चुनाव लड़ी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने रविवार को प्रदेश में अपनी पहली जीत दर्ज कर इतिहास रचा है.

एआईएमआईएम प्रत्याशी शकीरा बिलाल ने खंडवा नगर निगम के लिए वार्ड-14 से पार्षद का चुनाव जीत कर पार्टी को यह उपलब्धि हासिल करवाई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

शकीरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी नूरजहां बेगम को 285 वोटों के अंतर से हराया. शकीरा को 902 मत मिले, जबकि नूरजहां केवल 617 मत हासिल कर सकी.

खंडवा नगर निगम में 50 वार्ड हैं. इनमें से एआईएमआईएम ने 10 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे. इसके अलावा, एआईएमआईएम ने खंडवा नगर निगम से महापौर के लिए भी कनीज फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वह हार गई.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में खंडवा में एक जनसभा की थी. ओवैसी ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए जनसभाएं की थी.

इसके अलावा पार्टी ने जबलपुर में भी जीत हासिल की है. जबलपुर के दो वार्ड से एआईएमआईएम उम्मीदवार जीत हासिल करने में सफल रहे हैं.

विदिशा में आप का खाता नहीं खुला

गौरतलब है कि विदिशा में 39 में से 27 सीटें BJP ने जीतीं, आम आदमी पार्टी अपना खाता नहीं खोल सकी
मध्य प्रदेश के विदिशा नगर पालिका के 39 वार्डो के परिणाम घोषित हुए… भाजपा ने 27 पार्षदों की संख्या के साथ नंबर 1 पर रही. वहीं कांग्रेस 7 पार्षदों के साथ दूसरे स्थान एवं 5 निर्दलियों ने भी जीत हासिल की हे.

वहीं राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के प्रभाव वाले राजगढ़ और ब्यावरा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस हार गई है.

मध्य प्रदेश में छह जुलाई एवं 13 जुलाई को दो चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण के मतदान की मतगणना आज हो रही है, जबकि दूसरे चरण के मतदान की मतगणना 20 जुलाई को होगी.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: महिला विधायकों की सर्वाधिक हिस्सेदारी वाले 10 में से 5 राज्य पूर्वोत्तर के हैं, क्या है इसकी वजह


 

share & View comments