scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिमुलायम सिंह यादव ने की मोदी की तारीफ, कहा मेरी कामना है कि वह दोबारा बनें पीएम

मुलायम सिंह यादव ने की मोदी की तारीफ, कहा मेरी कामना है कि वह दोबारा बनें पीएम

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने मोदी की तारीफ की और उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की.

Text Size:

नई दिल्लीः 2019 लोकसभा के आखिरी सत्र में सबसे चौंकाने वाला बयान सामने आया है. समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने मोदी की तारीफ की और उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की. इस बयान पर सोशल मीडिया से लेकर हर जगह खूब चर्चा हो रही है. सत्ता पक्ष के नेता जहां इस बयान को भुनाने में लगे हैं वहीं सपा और विपक्ष के नेता इस बयान से पल्ला झाड़ रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मैं उनसे असहमत हूं. लेकिन मुलायम सिंह यादव जी राजनीति में एक भूमिका रखते हैं. उनकी राय का सम्मान करता हूं.’

मुलायम सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें. मुलायम ने विपक्षी दलों की बात करते हुए कहा हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते, इसलिए आप (नरेंद्र मोदी) फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें.

सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने मुलायम सिंह यादव के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें नहीं पता कि नेता जी ने किस संदर्भ यह बात कही, लेकिन हम केंद्र की सरकार बदलना चाहते हैं. प्रधानमंत्री खुद अपनी लोकसभा सीट हारेंगे.

मुलायम सिंह ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते है कि आपने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास  किया है. यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी समय आदेश दिया. इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें.’ मैं चाहता हूं कि हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें.’ इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया और सदन मेजें थथपाकर मुलायम सिंह की बात का समर्थन किया.

वहीं सत्ता पक्ष के नेता मुलायम सिंह के बयान को भुनाने में लगे हैं. लोकसभा सांसद गिरिराज सिंह ने मुलायम सिंह के बयान को सुखद बताया है.

share & View comments