scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमराजनीतिकनिका कपूर के साथ पार्टी में थे वसुंधरा और सांसद दुष्यंत, राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना वायरस का खतरा

कनिका कपूर के साथ पार्टी में थे वसुंधरा और सांसद दुष्यंत, राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा कोरोना वायरस का खतरा

वसुंधरा के बेटे दुष्यंत पार्टी के बाद अगले दिन संसद भवन में भी गए थे जबकि 18 तारीख को राष्ट्रपति भवन में हुई ब्रेकफास्ट मीटिंग में भी शामिल हुए थे, जिसमें कई केंद्रीय नेताओं ने शिरकत की थी.

Text Size:

लखनऊ: ‘बॉबी डॉल मैं सोने दी’ गीत से पॉपुलर हुईं बाॅलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोविड-19 पॉजिटिव आया है जिसके बाद से लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई है. वह 11 मार्च को लंदन से वाया मुंबई होते हुए अपने परिवार से मिलने लखनऊ आईं थीं. इन आठ दिनों में कनिका को ज़ुखाम था लेकिन इसी बीच वह लगातार पार्टियों में शिरकत करती रहीं और लोगों से मुलाकात जारी रखी. लेकिन पिछले चार दिनों से उनका ज़ुखाम बढ़ गया इसके बाद टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना वायरस पाॅजिटिव निकलीं.

इस 8 दिन के भीतर वह कई लोगों से मिलीं, दो पार्टियां भी अटैंड की. इस में एक पार्टी पूर्व सांस अकबर अहमद डंपी के रिश्तेदार ने दी थी. इस पार्टी में कई बड़े नेता जिनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने बेटे और कांग्रेस के नेता जितिन प्रसाद भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे. कनिका के कोविड-19 संक्रमित होने की खबर आते ही सभी ने खुद को कोरेनटाइन कर लिया है और लखनऊ से दिल्ली तक खलबली मच गई है.

दरअसल लखनऊ स्थित किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज में कोरोना आइसोलेशन वार्ड के इंचार्ज डाॅ. सुधीर सिंह ने मीडिया को बताया, ‘शुक्रवार को लखनऊ में चार नए रोगी मिले हैं जिनमें सिंगर कनिका कपूर भी शामिल हैं. वह लंदन से आईं हैं.’

अपने रिश्तेदारों के साथ गायिका कनिका कपूर/फोटो/ स्पेशल अरेंजमेंट

डॉ. सिंह ने बताया कि अब उनके पूरे परिवार का टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद कनिका ने खुद ‘इंस्टाग्राम’ पर भी इसकी पुष्टि की लेकिन इस पोस्ट के बाद लोग कनिका को ट्रोल करने लगे. जबकि मामले की संजीदगी को समझते हुए वसुंधरा राजे और जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर खुद को कोरेंटाइन करने की बात स्वीकारी. कनिका पिछले दिनों जितने लोगों से मिलीं हैं या तो वो हैरत में हैं या फिर खुद को आइसोलेट कर रहे हैं.

कई जाने माने लोगों ने की थी पार्टी में शिरकत

दिप्रिंट को मिली जानकारी के मुताबिक कनिका ने लखनऊ में तीन पार्टियां अटैंड की. एक इंटीरियर डिजाइनर आदिल अहमद द्वारा दी गई थी (आदिल पूर्व सांसद डंपी के रिश्तेदार हैं) जिसमें राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व उनके पुत्र दुष्यंत सिंह, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद व उनका परिवार, यूपी के स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह व उनकी पत्नी, यूपी के लोकायुक्त संजय मिश्रा मौजूद थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें


यह भी पढ़ें: गायिका कनिका कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित, कहा- मुझे लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं


कनिका के पाॅजिटिव पाए जाने के बाद पूर्व सीएम वसुंधरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. दुष्यंत पार्टी के बाद अगले दिन संसद भवन में भी गए थे जबकि 18 तारीख को राष्ट्रपति भवन में हुई ब्रेकफास्ट मीटिंग में भी शामिल थे. इस पार्टी में करीब आठ मंत्रियों के शामिल होने की खबर है जिसमें राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, गंगवार, महेंद्र पांडे और गजेंद्र शेखावत के शामिल होने की खबर मिली है. इस खबर के साथ दिल्ली मंत्रीमंडल में भी सनसनी फैल गई है.

वहीं एकदिन पहले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने गौतम बुध नगर में आकर सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गए हैं. उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के आला अधिकारी, राजनाथ सिंह के बेटे व विधायक पंकज सिंह , विधायक तेजपाल नागर, विधायक आदि मौजूद थे. अब सब टेस्ट करवाने जा रहे हैं.

दिप्रिंट से बातचीत में जितिन प्रसाद ने बताया कि परिवार भी इस पार्टी का हिस्सा था. फिलहाल ऐसी कोई घबराने की बात नहीं है. डाॅक्टर से कंसल्ट करके पूरा परिवार कोरांटाइन हो गया है और सेहत का पूरा ध्यान रख रहे हैं.

कनिका के पिता राजीव कपूर ने भी स्थानीय मीडिया से बातचीत में बात स्वीकार किया है कि लंदन से वापस आने के बाद कनिका तकरीबन 3-4 पार्टीज का हिस्सा बनी थीं और इस दौरान वह करीब 300 से 400 लोगों से मिली हैं. कनिका लखनऊ के महानगर इलाके में जिस बिल्डिंग में रहती हैं वहां से लेकर जिन-जिन लोगों से वो मिलीं सभी में हड़कंप है.

यूपी में अब तक 23 पाॅजिटिव

यूपी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 पहुंच गई है. लखनऊ स्थित केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में कुल 9 कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा है. वहीं लखनऊ के कई इलाकों में आंशिक ‘लॉकडाउन’ कर दिया गया है. लखनऊ के डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि 23 मार्च तक सभी दफ्तर व दुकानें बंद रहेंगी. डीएम का कहना है कि इस लॉकडाउन के बावजूद आम लोगों को खास समस्या नहीं होगी क्योंकि अस्पताल, मेडिकल स्टोर, रसोई गैस, दूध और राशन की दुकानें खुली रहेंगी.

share & View comments