scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमचुनाव'कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी', MP विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का 101 गारंटियों वाला घोषणापत्र

‘कांग्रेस आएगी खुशहाली लाएगी’, MP विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी का 101 गारंटियों वाला घोषणापत्र

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने मंगलवार को राज्य के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण और राज्य की एक आईपीएल टीम बनाने सहित कई वादे किए गए हैं.

राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने 106 पन्नों के घोषणापत्र में उन्होंने 101 मुख्य गारंटियों को वादों को सूचीबद्ध किया है. इसमें किसानों, महिलाओं और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज के सभी वर्गों के लिए आश्वासन शामिल हैं.

कमल नाथ ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, ‘हम सभी लोगों के लिए 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेंगे, जिसमें 10 लाख रुपये का दुर्घटना कवर भी होगा.’

कमलनाथ ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य है कि मध्य प्रदेश का हर परिवार खुशहाल हो इसलिए इस बार हमारा नारा है- कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी. कांग्रेस सरकार धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी, हम गेंहू 2600 रुपए क्विंटल पर खरीदेंगे.”

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की एक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम भी होगी.

नाथ ने दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करने और महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की सहायता देने की भी घोषणा की.

उन्होंने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराने, स्कूली शिक्षा मुफ्त करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और युवाओं को दो साल तक 1,500 रुपये से 3,000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया.

घोषणापत्र के जारी होने के बाद विपक्ष ने लगातार कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि, “कांग्रेस का वचनपत्र झूठ का पुलिंदा है.”

कांग्रेस का वचनपत्र नहीं, झूठपत्र है

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, “कांग्रेस का वचनपत्र झूठ का पुलिंदा है. पहले भी वे किसानों, बेरोज़गार युवाओं को लेकर वादा कर चुके हैं लेकिन उन्होंने उसे पूरा नहीं किया. उनके वचनपत्र को मध्य प्रदेश की जनता झूठ ही मानेगी.”

वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “यह कांग्रेस का वचनपत्र नहीं, झूठपत्र है. 5 साल पहले भी उन्होंने 900 से ज्यादा वचन दिए थे लेकिन 5 भी पूरे नहीं किए. आज फिर इन्होंने महाझूठपत्र प्रस्तुत कर दिया लेकिन जनता इसपर भरोसा नहीं करेगी क्योंकि जनता जानती है कि भाजपा जो कहती है वह करती है.”

मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 17 नवंबर को होने हैं.


यह भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व CM सदानंद गौड़ा ने JD(S) के साथ गठबंधन पर उठाए सवाल, कहा- BJP कार्यकर्ताओं को कमतर न आंके


 

share & View comments