scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमराजनीतिमोती नगर में BJP के हरीश खुराना AAP के मौजूदा विधायक शिवचरण गोयल से 5,757 वोटों से आगे

मोती नगर में BJP के हरीश खुराना AAP के मौजूदा विधायक शिवचरण गोयल से 5,757 वोटों से आगे

खुराना के पिता ने 1993 और 2003 में यह सीट जीती थी. आप उम्मीदवार लगातार तीसरी बार जीत की कोशिश में हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना दिल्ली की मोती नगर सीट से 5,757 वोटों से आगे चल रहे हैं. वे आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक शिवचरण गोयल को पीछे छोड़ते दिख रहे हैं. यह आंकड़ा चौथे राउंड की गिनती के बाद सामने आया है.

यह हरीश खुराना का पहला विधानसभा चुनाव है. उनके पिता ने इस सीट से 1993 और 2003 में जीत दर्ज की थी. हरीश इससे पहले दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता रह चुके हैं और फिलहाल पार्टी की दिल्ली इकाई में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

बीजेपी ने मोती नगर सीट को आखिरी बार 2013 में जीता था, जब सुभाष सचदेवा ने आप के कुलदीप सिंह चन्ना को हराया था. इसके बाद से यह सीट आप के पास रही है. 2015 से शिवचरण गोयल यहां विधायक हैं, जिन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में 14,000 वोटों से जीत दर्ज की थी.

दिल्ली के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे इस बार चुनावी मैदान में हैं—संदीप दीक्षित (शीला दीक्षित के बेटे), परवेश वर्मा (साहिब सिंह वर्मा के बेटे) और हरीश खुराना.

संदीप दीक्षित और परवेश वर्मा दोनों ही नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

बीजेपी 1998 से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. 1993 में पार्टी ने 70 में से 49 सीटें जीती थीं और मदन लाल खुराना मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर कार्य किया और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप की जांच के सिलसिले में ACB केजरीवाल के आवास पर पहुंची


 

share & View comments