scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमराजनीतिबंगाल समेत 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, असम विधानसभा उपाध्यक्ष के गार्ड ने चलाई गोलियां

बंगाल समेत 5 राज्यों में 70% से ज्यादा वोटिंग, असम विधानसभा उपाध्यक्ष के गार्ड ने चलाई गोलियां

पांच राज्यों में शाम सात बजे तक वोटिंग प्रतिशत 70 फीसदी से ऊपर रहा. असम में सबसे ज्यादा करीब 82 फीसदी वोटिंग हुई.

Text Size:

नई दिल्ली. पांच राज्यों में अलग अलग चरणों के विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग का प्रतिशत काफी अच्छा रहा. शाम के 7 बजकर 11 मिनट पर असम में 82.29 फीसदी, केरल में 70.04 फीसदी. पुडुचेरी में 78.13 फीसदी, तमिलनाडु में 65.11 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 77.68 फीसदी वोटिंग हुई.

इस बीच पश्चिम बंगाल में हो रहे तीसरे चरण के मतदान के लिए छिटपुट हिंसा के बीच उम्मीदवारों पर हमले की खबरें आईं. इस चरण में 31 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे थे.

वहीं असम में तीसरे चरण विधानसभा चुनाव के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लोगों पर गोलियां चलाये जाने के बाद लश्कर से दो बार पूछताछ की गयी है जबकि पांच पुलिसकर्मी निलंबित कर दिये गये हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 48 घंटे के दौरान लश्कर से दो बार कई घंटों तक पूछताछ की गयी और मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज कराया गया.

वहीं केरल में ज़बरदस्त गर्मी के बावजूद विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर मतदान करने के लिये महिलाओं, पुरूषों एवं वरिष्ठ नागरिकों की लंबी कतारें देखी गयीं.

सूत्रों के अनुसार, प्रदेश के कन्नूर, कोझीकोड़, पालक्कड़ एवं त्रिशूर जैसे उत्तरी जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत मतदान प्रतिशत अधिक है जबकि दक्षिणी जिलों पठनमथिट्टा और इडुक्की में मतदान प्रतिशत कम है.

कुछ तकनीकी गड़बड़ियों एवं फर्जी मतदान की छिटपुट शिकायतों को छोड़ कर प्रदेश में अब तक शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान हुआ है.

इन सबके बीच तमिलनाडु में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी अपने पोते के साथ सेलम जिले में स्थित अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. द्रमुक अध्यक्ष स्टालिन ने यहां अपने पिता और पार्टी के बड़े नेता रहे एम करूणानिधि एवं पार्टी के संस्थापक सी एन अन्नादुरई को श्रद्धांजलि देने के बाद मतदान किया.

(भाषा इनपुट के साथ)


यह भी पढ़ेंः मुस्लिमों के एकजुट होने की अपील कर ममता ने किया ‘सेल्फ गोल’, साफ है कि TMC चुनाव हार रही : मोदी


 

share & View comments