scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमराजनीतिमहाराष्ट्र के नेताओं की मोदी की पसंद पर फडणवीस की मुहर, पूर्व CM के राजनीतिक दबदबे को दिखाती है

महाराष्ट्र के नेताओं की मोदी की पसंद पर फडणवीस की मुहर, पूर्व CM के राजनीतिक दबदबे को दिखाती है

ऐसी अटकलें थीं कि देवेंद्र फडणवीस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा, लेकिन पार्टी के सदस्यों और राजनीतिक पर्यवेक्षकों को लगता है कि वह महाराष्ट्र में भाजपा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.

Text Size:

मुंबई: केंद्रीय मंत्रिमंडल में बुधवार को हुए फेरबदल, जिसमें महाराष्ट्र से चार नए चेहरों को राष्ट्रीय राजनीति में जगह मिली, इससे पता चलता है कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का अभी भी भाजपा के भीतर महत्वपूर्ण राजनीतिक दबदबा है और महाराष्ट्र के लिए पार्टी की योजनाओं का अभिन्न अंग हैं.

ऐसा इसलिए है, क्योंकि राजनीतिक पर्यवेक्षकों के अनुसार चार नेताओं- नारायण राणे को कैबिनेट मंत्री के रूप में और भारती पवार, कपिल पाटिल और भागवत कराड को राज्य मंत्री के रूप में पसंद करना- फडणवीस की पसंद पर मुहर है.

हालांकि, फडणवीस के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं, खासकर शिवसेना और भाजपा नेताओं के बीच हाल की बैठकों और उनके संबंधों में नरमी की बातचीत की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं का कहना है कि फडणवीस अभी पार्टी के लिए महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण हैं.

साथ ही, कैबिनेट में फेरबदल से कुछ दिन पहले, पूर्व सीएम ने अपने संभावित मंत्रिमंडल में शामिल होने पर हवा को साफ कर दिया था, और कहा था कि वर्तमान में उन्हें केंद्र में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है.

महाराष्ट्र में फडणवीस को रखने का महत्व

महाराष्ट्र में भाजपा के चेहरे के रूप में फडणवीस का उदय 2013 में राज्य पार्टी अध्यक्ष के पद के उनके उत्थान के साथ शुरू हुआ. उस समय, दिवंगत गोपीनाथ मुंडे और नितिन गडकरी इस पद के लिए अपने-अपने कैंडिडेट को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे.

माना जाता है कि केंद्रीय नेतृत्व ने फडणवीस को चुना था, क्योंकि वह किसी भी खेमे के नहीं थे और विनम्र और मिलनसार थे.

2019 में मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के अंत तक, वह निर्विवाद रूप से राज्य में भाजपा का चेहरा थे. 2014 में एक दुर्घटना में मुंडे की मृत्यु और केंद्र में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राज्य की राजनीति से गडकरी की वापसी से ऐसा संभव हो पाया था.

पार्टी सूत्रों का कहना है कि फडणवीस ने अस्थायी रूप से मोदी-शाह का फेवर खो दिया क्योंकि 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद भाजपा महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना सकी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में आई, लेकिन कुल मिलाकर, उनके पास अभी भी नेतृत्व का साथ है.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘एमवीए में अस्थिरता की लगातार खबरें आ रही हैं, केवल फडणवीस की वजह से और नेतृत्व यह जानता है. अभी कोई दूसरा नेता सरकार को इस तरह से नहीं कर सकता.’

राजनीतिक टिप्पणीकार हेमंत देसाई ने दिप्रिंट को बताया कि ‘महाराष्ट्र में (वर्तमान में) लड़ाई शिवसेना बनाम भाजपा की तुलना में उद्धव ठाकरे बनाम फडणवीस अधिक है.’

‘अगर फडणवीस केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाते हैं, तो शिवसेना को टक्कर देने के लिए राज्य में कोई मजबूत अखिल महाराष्ट्र चेहरा नहीं है. गिरीश महाजन, पंकजा मुंडे या यहां तक ​​कि चंद्रकांत पाटिल जैसे अन्य (राज्य भाजपा) नेताओं की लोकप्रियता उनके जिलों तक ही सीमित है.

महाराष्ट्र से कैबिनेट की पसंद पर फडणवीस की मुहर

सिंधुदुर्ग से राज्यसभा सांसद राणे और नासिक जिले से लोकसभा सांसद भारती पवार, दोनों फडणवीस के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहने के दौरान भाजपा में शामिल हो गए थे और पहले ही राज्य में पार्टी का चेहरा बन चुके थे.

राणे, जिन्होंने कांग्रेस में जाने से पहले शिवसेना के साथ अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया, 2017 में बोर्ड में आए, जब उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी और अपनी खुद की पार्टी बनाई (महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष) जिसका उन्होंने 2019 में भाजपा में विलय कर दिया. शिवसेना के एक कट्टर आलोचक राणे को, शिवसेना को नियंत्रण में रखने के लिए और विस्तार करने के लिए राणे के गृह क्षेत्र कोंकण के शिवसेना के मैदान में भाजपा का प्रभाव बढ़ने के लिए भाजपा में लाया गया था. उन्हीं कारणों से कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में पदोन्नत किया गया.


यह भी पढ़ें : मोदी सरकार में फेरबदल का शासन से कोई लेना-देना नहीं, ये सिर्फ धारणाओं के मैनेजमेंट का खेल है


मूल रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सदस्य पवार, फडणवीस की उपस्थिति में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए.

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पवार भी पार्टी के उन नेताओं में शामिल थे, जिन्हें 2020 में राज्य भाजपा में महत्वपूर्ण प्रशासनिक भूमिकाओं के लिए आगे बढ़ाया गया था. उन्हें प्रसाद लाड और चित्रा वाघ जैसे अन्य राकांपा बागियों में से राज्य पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया था.

भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘ठाणे जिले के भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल भी फडणवीस के वफादार रहे हैं. वह जिले के पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जो शिवसेना का गढ़ रहा है. यह निश्चित रूप से भाजपा की मदद करेगा.’

मुंडे के ऊपर कराड

भागवत कराड, बुधवार को केंद्र सरकार में कदम रखने वाले चौथे महाराष्ट्र भाजपा नेता, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल वंजारी समुदाय से राज्यसभा सांसद हैं. भाजपा के भीतर, इस समुदाय का बड़े पैमाने पर गोपीनाथ मुंडे के परिवार द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया है.

बुधवार को, नए मंत्रिपरिषद की औपचारिक रूप से घोषणा होने से पहले भाजपा के कई सूत्रों ने महसूस किया था कि गोपीनाथ मुंडे की बेटी और लोकसभा सांसद प्रीतम मुंडे संभवत: शामिल होंगी. हालांकि, इसके बजाय कराड को चुना गया.

गोपीनाथ मुंडे की दूसरी बेटी पंकजा मुंडे, जो राज्य की राजनीति में सक्रिय हैं, का अक्सर फडणवीस के साथ मतभेद रहा है. दिसंबर 2019 में अपने गृह जिले बीड में एक रैली में, उन्होंने व्यावहारिक रूप से फडणवीस के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया, लेकिन उनका नाम लेना बंद कर दिया था.

तथ्य यह है कि न तो प्रीतम और न ही पंकजा मुंडे ने अपने भाजपा सहयोगियों को केंद्र सरकार में शामिल करने के लिए बधाई देने के लिए कोई सार्वजनिक बयान या ट्वीट किया, जिससे मुंडे बहनों के परेशान होने और झिझकने की बात शुरू हो गई.

फडणवीस ने गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत में हालांकि स्थिति को कम करने की कोशिश की.

उन्होंने पूछा, ‘किसने कहा प्रीतम मुंडे नाखुश हैं? ‘भाजपा में हमारा वरिष्ठ नेतृत्व समय-समय पर निर्णय लेता है. इससे कोई दुखी नहीं होता.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments