scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिमोदी ने 'मेड इन अमेठी' के जरिए अमेठी में कसा राहुल पर तंज

मोदी ने ‘मेड इन अमेठी’ के जरिए अमेठी में कसा राहुल पर तंज

प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी रविवार को अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडो रशियन असॉल्ट राइफल्स के निर्माण के लिए एक यूनिट की शुरुआत की.

Text Size:

लखनऊ: प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी रविवार को अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडो रशियन असॉल्ट राइफल के निर्माण के लिए एक यूनिट की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक राइफलों से जुड़ा यह प्रोजेक्ट अमेठी की शान है, अब यहां की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक एके 203 राइफल्स बनाई जाएंगी. ये मेड इन अमेठी होगी.


यह भी पढे़ंः विरोधी हवाई हमले का सबूत मांग रहे, पाकिस्तान हो रहा खुशः मोदी


पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी के सांसद राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि वह घूम-घूम कर मेड इन उज्जैन, मेड इन इंदौर और मेड इन जयपुर कहते हैं, लेकिन यह मोदी है, जिसने ‘मेड इन अमेठी’ को सच कर दिखाया है. क्लाशनिकोव-203 राइफलों के निर्माण के लिए बनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने 1,500 लोगों को फैक्ट्री में रोजगार का वादा किया था, लेकिन अमेठी के लोगों की आंखों में धूल झोंकते हुए सिर्फ 200 लोगों को रोजगार दिया गया.

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अमेठी के युवाओं को धोखा देने वाले दुनिया में रोजगार के भाषण देते घूमते हैं. वह बोले कि यहां काम 8-9 साल पहले शुरू हो जाना चाहिए था. कोरबा की इस फैक्ट्री को आधुनिक राइफलें बनाने के लिए ही स्थापित किया गया था, लेकिन इसका पूर्ण इस्तेमाल नहीं किया गया. शिलान्यास के 3 साल बाद तक पहले की सरकार तय नहीं कर पाई कि इसमें कौन से हथियार बनेंगे. बिल्डिंग तक नहीं बनाई गई. 2010 में काम शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन उसकी इमारत 2013 तक लटकी रही. बिल्डिंग जैसे-तैसे बनी भी तो आधुनिक राइफलों के निर्माण जैसा कोई काम शुरू नहीं हुआ.


यह भी पढ़ेंः एमपी में शाह का राहुल पर निशाना, पूछा- आतंकवादियों को जवाब देने का जज़्बा था आप में


‘जहां सीट नहीं मिली वहां भी विकास किया’

अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने स्मृति ईरानी की भी तारीफ की. इसके बाद कहा कि 2014 में हमने सबका साथ, सबका विकास की बात कही थी। इसका अमेठी उदाहरण है. जिन्होंने हमें वोट दिया, वो भी हमारे और जिन्होंने नहीं दिया, वो भी हमारे. जहां सीट मिली, वह भी हमारा है और जहां सीट नहीं मिली, वह भी हमारा है .

वहीं इस दौरान सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि एक वक्त था जब देश पर आतंकी हमले होते थे तो देश का नेतृत्व कमजोर नजर आता था पर अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है ये सब मुमकिन हो पाया है तो सिर्फ इसलिए कि देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. अपने संबोधन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेठी में 538 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट लॉन्च किए.

share & View comments