scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमराजनीतिमोदी ने कहा-'कांग्रेस काला जादू कर रही है', जयराम रमेश बोले- बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं पीएम

मोदी ने कहा-‘कांग्रेस काला जादू कर रही है’, जयराम रमेश बोले- बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं पीएम

कांग्रेस राज्‍यसभा सदस्‍य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मंहगाई के खिलाफ हमारा प्रदर्शन इतना असरदार था कि बीजेपी अभी भी उससे उबर नहीं पा रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को काले कपड़ों में ‘महंगाई’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कुछ लोग ‘काला जादू का सहारा ले रहे हैं क्योंकि वे निराशा और नकारात्मकता में डूबे हुए हैं.’

पीएम ने कहा, ‘हमने 5 अगस्त को देखा कि काला जादू फैलाने की कोशिश की गई थी. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनने से उनकी निराशा का दौर खत्म हो जाएगा लेकिन वे नहीं जानते कि वे कितना काला जादू करते हैं, अंधविश्वास का सहारा लेते हैं, लोगों की उन पर कभी विश्वास नहीं करेंगे.’

प्रधानमंत्री ने मोदी ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की पानीपत रिफाइनरी के पास स्थापित दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये राष्ट्र को समर्पित करते हुए यह सारी बातें कहीं.

उन्होंने कहा पेट्रोल में एथनॉल मिलाने से बीते 7-8 साल में देश के करीब 50 हजार करोड़ रुपये विदेश जाने से बचे हैं और करीब इतनी ही राशि एथनॉल मिश्रण के कारण किसानों को मिली है.

उन्होंने कहा कि पानीपत में बनाए गए दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र से किसानों की आय बढ़ेगी और पराली की लंबे समय से जारी समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

आईओसी की पानीपत रिफाइनरी के पास स्थित इस एथनॉल संयंत्र पर 900 करोड़ रुपये की लागत आई है.

मोदी ने कहा, ‘दूसरी पीढ़ी के एथनॉल संयंत्र से हरियाणा और दिल्ली में प्रदूषण की समस्या कम होगी. इस आधुनिक संयंत्र में एथनॉल उत्पादन में धान और गेहूं के भूसे के साथ मक्के का बचा हुआ हिस्सा, गन्ने की खोई और सड़े-गले अनाज का भी इस्तेमाल किया जाएगा.’

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘शॉर्टकट अपनाने से शॉर्टसर्किट अवश्य होता है. हमारी सरकार शॉर्टकट पर चलने के बजाय समस्याओं के स्थायी समाधान में जुटी है. पराली की दिक्कतों के बारे में भी बरसों से कितना कुछ कहा गया लेकिन शॉर्टकट वाले इसका समाधान नहीं दे पाए.’

राजनीतिक दलों द्वारा लोगों को मुफ्त में चीजें दिए जाने की घोषणा को लेकर जारी चर्चा के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अगर राजनीति में ही स्वार्थ होगा तो कोई भी आकर पेट्रोल-डीजल भी मुफ्त देने की घोषणा कर सकता है. ऐसे कदम हमारे बच्चों से उनका हक छीनेंगे, देश को आत्मनिर्भर बनने से रोकेंगे. ऐसी स्वार्थ भरी नीतियों से देश के ईमानदार करदाताओं पर बोझ भी बढ़ता ही जाएगा.’


यह भी पढ़ें: राज्य या नगर पालिकाएं- किसे लगाना चाहिए प्रोफेशनल टैक्स? NITI आयोग की बैठक में मोदी और CMs करेंगे चर्चा


‘बीजेपी उबर नहीं पा रही है’

कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं.

कांग्रे के नेता जयराम रमेश ने कहा ट्वीट किया कि ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं.

वहीं, कांग्रेस राज्‍यसभा सदस्‍य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि मंहगाई के खिलाफ हमारा प्रदर्शन इतना असरदार था कि बीजेपी अभी भी उससे उबर नहीं पा रही है. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने इस तरह का बयान देकर मंहगाई के विरुद्ध हमारे प्रदर्शन की सफलता पर मुहर लगाई है.’

भाषा के इनपुट से


यह भी पढ़ें: ‘नीतीश का धोखा, जंगलराज, भ्रष्टाचार’ – BJP बिहार NDA के पतन का इस्तेमाल कर कैसे अकेले चलने की योजना बना रही


share & View comments