scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमराजनीति‘नफ़रत फैलाने वाले को मोदी खूब प्रमोट करते हैं', टी राजा का निलंबन वापस लेने पर ओवैसी का BJP पर हमला

‘नफ़रत फैलाने वाले को मोदी खूब प्रमोट करते हैं’, टी राजा का निलंबन वापस लेने पर ओवैसी का BJP पर हमला

टी राजा सिंह को पिछले साल अगस्त में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द किए जाने की निंदा की है, जिनके खिलाफ पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण पिछले साल कार्रवाई की थी.

ओवैसी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में नफरत फैलाने वाला भाषण तुरंत पदोन्नति पाने का सबसे आसान तरीका है.

ओवैसी ने सिंह का निलंबन रद्द किए जाने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘नरेन्द्र मोदी ने अपने प्रिय ‘‘फ्रिंज एलिमेंट’’ को पुरस्कृत किया है. मुझे पूरा यकीन है कि नुपुर शर्मा को भी प्रधानमंत्री से आशीर्वाद मिलेगा. मोदी की बीजेपी में नफरत फैलाने वाले भाषण पदोन्नति पाने का सबसे आसान तरीका हैं.’’

बीजेपी की तेलंगाना इकाई के प्रमुख जी किशन रेड्डी ने रविवार को एक बयान में कहा था कि बीजेपी नेतृत्व ने तेलंगाना की निवर्तमान विधानसभा में हैदराबाद के गोशामहल से विधायक राजा सिंह के निलंबन को पार्टी द्वारा पहले जारी कारण बताओ नोटिस के जवाब में उनकी तरफ से दिए गए स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद रद्द कर दिया है.

सिंह को पिछले साल अगस्त में ‘‘इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद’’ के खिलाफ उनकी कथित विवादास्पद टिप्पणियों का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. इस वीडियो को बाद में उस सोशल मीडिया मंच ने हटा दिया था, जिस पर इसे अपलोड किया गया था.

सिंह को निवारक निरोध (पीडी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, नवंबर 2022 में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने पीडी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को रद्द कर दिया था. बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी.

सिंह ने एक वीडियो संदेश में अपना निलंबन वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश बीजेपी प्रमुख किशन रेड्डी और राज्य के अन्य नेताओं का आभार जताया.

उन्होंने 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गोशामहल सीट से टिकट देने के वास्ते भी पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद दिया.


यह भी पढ़ें: BJP ने तेलंगाना के विवादास्पद विधायक टी राजा का निलंबन रद्द किया, गोशामहल से मैदान में उतर सकते हैं


 

share & View comments