अहमदाबाद: गुजरात में पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा उससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. इस दौरान पीएम ने उनपर की गई छींटाकशी पर भी लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया.
पीएम ने कहा, कांग्रेस के मित्र कान खोल कर सुन लें, आपकी लोकतंत्र में आस्था और अविश्वास आपका विषय है, परिवार के लिए जीना है तो आपकी मर्जी, लेकिन एक बात लिख लीजिए, जितना कीचड़ उछालोगे, उतना कमल खिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ‘रावण’ वाली टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के बीच उन्हें गाली देने की होड़ मची है.
उन्होंने कहा, ‘मैं खड़गे जी का सम्मान करता हूं. वे वही कहेंगे जो कहने के लिए कहा गया है. कांग्रेस पार्टी को नहीं पता कि यह राम भक्तों का गुजरात है. रामभक्तों की भूमि पर उन्हें मोदी जी को 100 सिर वाला रावण कहने के लिए कहा गया.’
I respect Kharge ji. He will say what he has been told to say. Congress party doesn't know that this is Ram Bhakts' Gujarat. On this land of "Rambhakts", they were asked to say, "Modi ji 100 maatha wala raavan": PM Narendra Modi in Kalol, Panchmahal#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/bPfj79Uca8
— ANI (@ANI) December 1, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में पंचमहल जिले के कलोल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
‘पछतावा तो बिलकुल नहीं’
दरअसल, गुजरात में सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री सभी चुनावों में लोगों से ‘उनका चेहरा देखकर वोट करने’ के लिए कहते हैं. खड़गे ने पूछा था, ‘क्या आप रावण की तरह 100 सिर वाले हैं.’
मोदी ने कहा, हम जानते हैं कि कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करती, अयोध्या के राम मंदिर को नहीं मानती. उन्हें राम सेतु से भी दिक्कत है. अब ये कांग्रेस पार्टी मेरे बारे में अपशब्द कहने के लिए रामायण से रावण ले आई है.
उन्होंने कहा, अगर कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र में विश्वास करती तो इस स्तर तक कभी नहीं जाती. वे एक परिवार में विश्वास करते हैं न कि लोकतंत्र में. वे उस एक परिवार को खुश करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और वह परिवार उनके लिए सब कुछ है, लोकतंत्र नहीं.
पीएम ने कहा, मुझे इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि कांग्रेस मेरे बारे में बुरी बातें कह रही है. मैं हैरान हूं कि इतनी बुरी बातें कहने के बाद भी न तो कांग्रेस पार्टी को और न ही उसके नेताओं को कभी इसका पछतावा या दुख हुआ है. इस देश के प्रधानमंत्री के बारे में बुरा बोलना उन्हें अपना अधिकार लगता है.
उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने भगवान राम के अस्तित्व पर कभी यकीन नहीं किया वे अब रामायण के ‘रावण’ को लेकर आए हैं. मुझे आश्चर्य है कि मेरे लिए ऐसे अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने के बावजूद उन्होंने पश्चाताप नहीं किया, माफी मांगने के बारे में तो भूल ही जाओ.’
पंचमहल जिले के कलोल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के नेताओं में होड़ मची है कि कौन मोदी को सबसे गंदी गाली देगा. हमें उन्हें सबक सिखाने की ज़रूरत है.’
वहीं, अहमदाबाद में एक चुनावी रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ‘जितनी बार गुजरात में प्रधानमंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने अपशब्द का उपयोग किया, उतनी बार जनता ने बैलेट बॉक्स में जवाब दिया है। इस बार भी मोदी जी के अपमान का जवाब गुजरात की जनता देगी.’
बता दें कि खड़गे से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ ‘औकात’ बता देने संबंधी टिप्पणी की थी.
खड़गे की टिप्पणी को भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के लोगों का अपमान करार दिया है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे से राज्य विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण हिस्से के 19 जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः BJP के सबसे अमीर प्रत्याशी के पास नहीं है कोई गाड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी के पास हैं 17 लग्जरी गाड़ियां