scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिमिलिंद देवड़ा का अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजनीति में आने के कयास, सिंधिया ने भी छोड़ा पद

मिलिंद देवड़ा का अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय राजनीति में आने के कयास, सिंधिया ने भी छोड़ा पद

उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कई राज्यों के पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपना इस्तीफा दे रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ा था.

Text Size:

मुंबईः राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद अब मुंबई कांग्रेस चीफ और कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसे राहुल गांधी के प्रति एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है. पूर्व सांसद (सांसद) मिलिंद देवड़ा ने रविवार को मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटने की घोषणा की है. देवड़ा ने इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की स्थानीय इकाई का नेतृत्व करने के लिए तीन सदस्यीय पैनल का प्रस्ताव रखा है. कहा जा रहा है कि पार्टी में राष्ट्रीय भूमिका के लिए कांग्रेस नेता दिल्ली का रुख कर सकते हैं.

वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के जाने-माने चेहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है.

देवड़ा के कार्यालय के एक बयान में कहा गया है, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल, महासचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को बता दिया गया है.’

वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर कहा है कि वह जनता के फैसले को स्वीकार करते हुए जिम्मेदारी लेते हैं. मैंने महासचिव के रूप में राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने लिखा है, ‘मैं उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए और पार्टी के सेवा का अवसर देने के लिए धन्यवाद देता हूं.’

देवड़ा ने 26 जून को नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बैठक की थी.

उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कई राज्यों के पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अपना इस्तीफा दे रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ दिया था.

देवड़ा को लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की मुंबई इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
देवड़ा दक्षिण मुंबई से लोकसभा चुनाव जीतने में नाकाम रहे थे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने युवा को नेतृत्व देने को कहा था

वहीं इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल गांधी के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए अध्यक्ष पद की कमान किसी युवा को देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा, सीडब्ल्यूसी (सीवीसी) से मेरा आग्रह है कि वह पार्टी का अध्यक्ष ऐसे किसी युवा को सौंपे जो देशव्यापी पहचान रखता हो और अपने जमीनी जुड़ाव से लोगों में उत्साह पैद कर सके.

share & View comments