scorecardresearch
Sunday, 11 January, 2026
होमराजनीतिमेसी टूर में विवाद: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा. जांच के लिए SIT बनाई गई

मेसी टूर में विवाद: पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा. जांच के लिए SIT बनाई गई

शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के GOAT टूर का कोलकाता चरण उस समय अराजक हो गया जब महंगे टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों ने मेसी के जल्दी चले जाने के बाद बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और स्टैंड के बीच के गेट तोड़ने की कोशिश की.

Text Size:

कोलकाता: फुटबॉलर मेसी के GOAT इंडिया टूर के दौरान कोलकाता में मचे हंगामे के बाद पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी और सरकार में उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी जिनकी इस अप्रिय घटना में परोक्ष जिम्मेदारी बनती है.

इससे पहले आज, पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए आईपीएस अधिकारियों पीयूष पांडे, जावेद शमीम, सुप्रतिम सरकार और मुरलीधर को शामिल करते हुए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है.

सरकार ने पहले ही पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को नोटिस जारी किया है और उनसे 24 घंटे के भीतर यह स्पष्ट करने को कहा है कि कार्यक्रम वाले दिन स्टेडियम में इतनी अव्यवस्था और चूक क्यों हुई और निजी आयोजक सहित संबंधित हितधारकों के साथ उचित समन्वय क्यों नहीं किया गया ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से हो सके.

मुख्य सचिव के बयान के अनुसार, बिधाननगर के पुलिस आयुक्त मुकेश कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और उनसे 24 घंटे के भीतर कार्यक्रम प्रबंधन में पुलिस कमिश्नरेट की भूमिका और आचरण पर जवाब मांगा गया है.

कार्यक्रम वाले दिन अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों में कथित लापरवाही को लेकर डीसीपी अनीश सरकार, आईपीएस, के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है.

राज्य सरकार ने कहा कि कार्यक्रम के संचालन में कुप्रबंधन और चूक में भूमिका के चलते विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन के सीईओ देब कुमार नंदन की सेवाएं तत्काल प्रभाव से वापस ले ली गई हैं.

इससे पहले, फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी के GOAT इंडिया टूर 2025 के प्रमोटर और आयोजक सतद्रु दत्ता को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था. शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के GOAT टूर का कोलकाता चरण उस समय अराजक हो गया जब महंगे टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों ने मेसी के जल्दी चले जाने के बाद बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं और स्टैंड के बीच के गेट तोड़ने की कोशिश की.

गुस्साए फैंस ने कोलकाता स्टेडियम में तोड़फोड़ की और खराब कार्यक्रम प्रबंधन का आरोप लगाया. उन्होंने वीआईपी और नेताओं की भी आलोचना की, यह कहते हुए कि उन्होंने फुटबॉल आइकन का इतना समय और ध्यान ले लिया कि आम प्रशंसकों को मेसी की एक झलक तक नहीं मिल सकी.

अपने प्रतिष्ठित दौरे को पूरा करने के तुरंत बाद, मेसी ने वंतारा पशु अभयारण्य का दौरा किया और फिर जामनगर से रवाना हुए, जो हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली के बाद उनके दौरे का आखिरी पड़ाव था.


यह भी पढ़ें: बॉन्डी बीच गोलीबारी: शूटर 1998 में हैदराबाद से ऑस्ट्रेलिया गया, बेटा ऑस्ट्रेलियाई था


 

share & View comments