नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत के चार दिन बीत जाने के बाद जहां अभी पार्टी में जहां कर्नाटक का सीएम कौन को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर दोनों पार्टी की सोशल मीडिया टीम एक दूसरे के पार्टी नेताओं पर हमले कर रही है.
कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से मंगलवार को एक ट्वीट किया जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें पीएम एक फोटो गैलरी में घूमते हुए दिखाए जा रहे हैं…गैलरी में दोनों दिवारों पर फोटो बिजनेस टायकून अडाणी की लगी हुई है. कुछ फोटो में जहां अडाणी अकेले दिखाए गए हैं वहीं कुछ फोटो में उन्हें पीएम मोदी के साथ दिखाया गया है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने ट्विटर हैंडल पर नाम दिया है “मेरी दुनिया.” वहीं बुधवार को शेयर एक ट्वीट में “मोडाणी की विदेश नीति” के साथ राहुल को सदन में बोलते हुए दिखाया गया है.
वहीं कांग्रेस लगातार मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि इनमें से कौन सी जोड़ी देश के लिए हानिकारक है? चार ऑप्शन में एक मोडाणी भी दिया है.
हालांकि इसके ठीक विपरीत भारतीय जनता पार्टी ने भी राहुल गांधी की फोटो एक प्रदर्शनी की ही लगाई है जिसमें लगाई गई फोटो उनके परिवार की है. जिसपर पार्टी ने लिखा है, ” इनकी दुनिया.”
वहीं एक ट्वीट में कांग्रेस ने सीधे तौर पर नरेंद्र मोदी जी आप बहुत झूठ बोलते हैं. और जुमला और हकीकत को दर्शाया है. जिसमें जुमला में लिखा है कि 2 करोड़ नौकरी हर साल का वादा किया था जिसके हिसाब से 9 साल में मिलनी चाहिए थीं 18 करोड़ नौकरियां और हकीकत है कि 2014-22 तक 22 करोड़ के लोगों के आवेदन आए पर 1 % नौकरी नहीं दे पाए.
दोनों ही ट्वीट पर फॉलोअर्स ने भी जमकर अपनी तरह से जवाब दिए हैं. और कुछ यूजर्स ने रॉबर्ट वाड्रा, अशोक गहलोत और शशि थरूर के साथ अडाणी की फोटो को शेयर किया है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुकेश अंबानी और एयर टेल के मालिक मित्तल की फोटो भी शेयर की है. और लिखा है “कांग्रेस की दुनिया.”
हालांकि दोनों ही पार्टियां समय समय पर एक दूसरे के वरिष्ठ नेताओं खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह पर समय समय पर मीम्स पोस्ट करते रहते हैं. कांग्रेस भाजपा द्वारा जवाबी ट्विटर कार्रवाई के बाद बुधवार की सुबह कांग्रेस के पीएम की फोटो के साथ एक और एक्सपेरिमेंट किया और दीवार की छत पर अडाणी की फोटो लगाई जिसे पीएम मोदी निहार रहे हैं. इसके बाद इस फोटो पर कैप्शन दिया ‘वाह… क्या सीन है.’
वहीं भाजपा एक बाद फिर कांग्रेस की स्थिति के साथ देश को जोड़ते हुए एक और ट्वीट किया जिसका कैप्शन था “ये नया भारत है.” भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा जहां परिवार नहीं, राष्ट्र प्रथम है और देश का विकास प्रथम है.
हालांकि कांग्रेस और बीजेपी के इस ट्विटर वार पर लोगों ने भी जमकर कमेंट किया..एक फोलोअर चंद्रशेखर जाधव ने लिखा- “इनकी दुनिया ये सुनते हैं जन की बात, नहीं करते मन की बात.”
वहीं एक फॉलोअर ने एक वीडियो लगाया जिसमें सदन में राहुल गांधी पीएम मोदी को गले लगा रहे हैं और पीएम मोदी क्या कर रहे हो का इशारा करते देखे जा रहे हैं.
— Aditya Singh (@outForAditya) May 16, 2023
यह भी पढ़ें : डीके शिवकुमार ने अपने इस्तीफे की खबर चलाने पर कहा, चैनलों के खिलाफ मानहानि का केस करूंगा