scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमराजनीतिमीडिया के एक और दिग्गज कार्तिकेय शर्मा ने राज्य सभा के लिए हरियाणा से नॉमिनेशन भरा

मीडिया के एक और दिग्गज कार्तिकेय शर्मा ने राज्य सभा के लिए हरियाणा से नॉमिनेशन भरा

कार्तिकेय मीडिया फर्म NewsX के मालिक हैं और कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा के बेटे हैं. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: मीडिया फर्म NewsX के मालिक और कांग्रेस के पूर्व नेता विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में हरियाणा से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.

जी ग्रुप के सुभाष चंद्रा के बाद शर्मा राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने वाले दूसरे मीडिया प्रमुख हैं.

कार्तिकेय मनु शर्मा के भाई हैं, जिसे जेसिका लाल हत्याकांड में दोषी ठहराया गया था.

कार्तिकेय, जो आईटीवी (सूचना टीवी प्राइवेट लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक हैं, जो न्यूजएक्स के अलावा द संडे गार्जियन के मालिक हैं, उनकी शादी कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा की बेटी ऐश्वर्या से हुई है. कांग्रेस ने हरियाणा से अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है.

सुभाष चंद्रा का राज्यसभा का कार्यकाल 1 अगस्त को समाप्त हो रहा है. उन्होंने राजस्थान से भाजपा द्वारा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

चंद्रा ने 2016 में हरियाणा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा चुनाव लड़ा और जीता था. हालांकि इस बार वह राजस्थान से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां से कांग्रेस ने मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के अलावा पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है.

इस बीच बीजेपी ने राजस्थान से पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी को मैदान में उतारा है.

मंगलवार को उन 57 राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था जो सदस्यों के रिटायर होने के बाद जून और अगस्त के बीच खाली हो गई हैं या हो जाएंगी.

राज्यसभा की 57 सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा.


यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया, केजरीवाल ने कहा- यह फर्जी केस है


 

share & View comments