scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिराजस्थान टेप कांड मामले में मायावती का हमला, कहा- गहलोत 'दगाबाज' राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन

राजस्थान टेप कांड मामले में मायावती का हमला, कहा- गहलोत ‘दगाबाज’ राज्य में लगे राष्ट्रपति शासन

मायावती ने कहा,गहलोत ने पहले बसपा के विधायकों को ‘दगाबाजी करके’ कांग्रेस में शामिल कराया और अब फोन टैपिंग कराकर असंवैधानिक काम किया है.

Text Size:

नई दिल्ली:बसपा प्रमुख मायावती ने राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा और कहा कि राज्यपाल कलराज मिश्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करनी चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत ने पहले बसपा के विधायकों के साथ ‘दगाबाजी करके’ कांग्रेस में शामिल कराया और अब फोन टैपिंग कराकर असंवैधानिक काम किया है.

मायावती ने ट्वीट किया,’जैसा कि विदित है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बसपा के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टैप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है.’

उन्होंने कहा,’इस प्रकार, राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठापटक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो.’

इधर, भाजपा ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है. राजस्थान में सरकार को गिराने एवं पार्टी तोड़ने का प्रयास करने के कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा ने शनिवार को इस घटनाक्रम को झूठ और फरेब की कथा करार दिया. पार्टी ने कहा कि सारा षड्यंत्र उन्हीं (कांग्रेस) के घर में रचा जा रहा था और संवैधानिक प्रावधानों को ताक पर रखकर फोन टैंपिंग किये जाने सहित विभिन्न प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: राजस्थान संकट पर भाजपा ने फोन टैपिंग मामले में की सीबीआई से जांच की मांग, पूछा – क्या सबके फोन हो रहे हैं टेप


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,’राजस्थान में कांग्रेस की राजनीतिक नौटंकी हम देख रहे हैं. षड्यंत्र, झूठ फरेब और कानून को ताक पर रखकर कैसे काम किया जाता है, यह उसका मिश्रण है.’

उन्होंने कहा कि कुछ ऑडियो टेप के माध्यम से आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.इसमें कोई तथ्य नहीं है बल्कि सारा षड्यंत्र उन्हीं के घर में रचा जा रहा था.

गौरतलब है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी के नेताओं के फोन टेप करोन का आरोप लगा है. ऑडियो वायरल होने के बाद से राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है.

share & View comments