scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमराजनीतिमायावती फिर बनीं बसपा अध्यक्ष, 370 पर मोदी सरकार को समर्थन की वजहें साफ की

मायावती फिर बनीं बसपा अध्यक्ष, 370 पर मोदी सरकार को समर्थन की वजहें साफ की

महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा. यूपी में विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर लगाई मुहर.

Text Size:

लखनऊ : मायावती एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन ली गईं हैं. बुधवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका ऐलान हुआ. मायावती ने 18 सितम्बर 2003 को बसपा संस्थापक कांशीराम की तबीयत खराब होने के बाद पहली बार पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला था.

इस दौरान ये भी फैसला लिया गया कि बसपा महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेगी. बसपा का फिर से अध्यक्ष चुने जाने के बाद मायावती ने बुधवार को घंटेभर भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 370 पर अपने मन की बात की. उनकी पार्टी ने कश्मीर मुद्दे पर संसद में मोदी सरकार का समर्थन क्यों किया? एक-एक कर मायावती ने इसकी वजहें बताईं. उन्होंने कहा कि ये बाबा साहेब आम्बेडकर का सपना था. वे कश्मीर को अलग से विशेष राज्य का दर्जा देने के पक्ष में नहीं थे. मायावती ने कहा कि 70 सालों से ये व्यवस्था चली आ रही थी. उन्होंने बताया कि आम्बेडकर के आदर्शों पर चलते हुए ही हमने केन्द्र सरकार का साथ दिया.


यह भी पढ़ेंः छात्रा की गुमशुदगी के मामले में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज


अपने भाषण के दौरान 370 पर बोलते हुए मायावती ने राहुल गांधी समेत विपक्ष के कुछ नेताओं के कश्मीर जाने के फैसले को भी ग़लत बताया. उन्होंने कहा कि उनके वहां जाने से अगर हालात ख़राब हो जाते तो फिर विपक्ष के नेताओं पर ही आरोप लगते. फिर बीजेपी इसका फ़ायदा उठा लेती. इसीलिए उन्होंने इसका विरोध किया था.

10 साल बाद उपचुनाव लड़ेगी बसपा

मायावती ने कहा कि हम यूपी में विधानसभा का उपचुनाव मज़बूती से लड़ेंगे. 10 सालों बाद पार्टी ने उपचुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है. इससे पहले भी बीएसपी ने उपचुनाव से तौबा कर लिया था. उन दिनों यूपी में मायावती की सरकार थी. पार्टी महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में भी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फ़ैसला किया है.

वहीं बैठक में मायावती ने कांग्रेस पर तो निशाना साधा लेकिन समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव का ज़िक्र नहीं किया.


यह भी पढ़ेंः धारा 370 पर अखिलेश बोले- जो आज कश्मीरियों के साथ हो रहा है वो कल हमारे साथ भी होगा


घोषित किए विधानसभा उम्मीदवार 

बैठक के दौरान विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई. बसपा सभी 13 सीटों पर विधानसभा उप चुनाव लड़ेगी, जिसमें से 12 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए गए. केवल गंगोह विधानसभा से प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है.

हमीरपुर- नौशाद अली
जैदपुर (बाराबंकी)- अखिलेश आम्बेडकर
मानिकपुर (चित्रकूट)- राज नारायण निराला
प्रतापगढ़- रणजीत सिंह पटेल
घोषी- कयूम अंसारी
बलहा (बहराइच)- रमेश गौतम
टुंडला- सुनील चित्तौर
रामपुर सदर- जुबेर अहमद
एगलस- अभय कुमार
लखनऊ कैंट- अरुण द्विवेदी
गोविंद नगर (कानपुर)- देवी प्रसाद तिवारी
जलालपुर- राकेश पांडे

गंगोह- बाद में घोषित होगा

share & View comments