लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी डबल इंजन वाली सरकार का क्या लाभ? मायावती ने ट्वीट करके कहा, ‘नीति आयोग की रिपोर्ट सरकार को लज्जित करने वाली है कि जन स्वास्थ्य के मामले में उत्तर प्रदेश देश सबसे पिछड़ा राज्य है. तो फिर केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार होने पर ऐसी डबल इंजन वाली सरकार का क्या लाभ? ऐसा विकास करोड़ों जनता के किस काम का जिसमें उसका जीवन पूरी तरह से नरक बना हुआ है?
उन्होंने आगे लिखा, ‘भाजपा सरकारें ऐसे जातिवादी व धार्मिक उन्मादी जघन्य अपराध अपने राज्यों में लगातार क्यों होने देती हैं जिससे पूरा राज्य व वहां की सरकार ही नहीं बल्कि देश की भी बदनामी होती है और प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को भी शर्मिन्दा होना पड़ता है. वैसे अब तो पुलिस व सरकारी कर्मचारी भी इस नई आफत के शिकार हैं.’
बीजेपी सरकारें ऐसे जातिवादी व धार्मिक उन्मादी जघन्य अपराध अपने राज्यों में लगातार क्यों होने देती हैं जिससे पूरा राज्य व वहाँ की सरकार ही नहीं बल्कि देश की भी बदनामी होती है और पीएम को भी शर्मिन्दा होना पड़ता है। वैसे अब तो पुलिस व सरकारी कर्मचारी भी इस नई आफत के शिकार हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 27, 2019
उल्लेखनीय है कि नीति आयोग की ओर से जारी किए गए राष्ट्रीय स्वास्थ्य इंडेक्स में उत्तर प्रदेश का स्थान देशभर में निचले पायदान (21वीं रैंक) पर है. प्रदेश की खराब स्वास्थ्य सेवाओं पर भी मायावती ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.
नीति आयोग की रिपोर्ट सरकार को लज्जित करने वाली है कि जनस्वास्थ्य के मामले में यूपी देश का सबसे पिछड़ा राज्य है। तो फिर केन्द्र व यूपी में बीजेपी की सरकार होने पर ऐसी डबल इंजन वाली सरकार का क्या लाभ? ऐसा विकास करोड़ों जनता के किस काम का जिसमें उसका जीवन पूरी तरह से नरक बना हुआ है?
— Mayawati (@Mayawati) June 27, 2019
आपको बता दें कि बसपा- सपा गठबंधन ने 2019 लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिल पायी थी, हाल ही में मायावती ने सपा से गठबंधन तोड़ लिया था. लोकसभा चुनाव में बसपा को 10 सीटें मिली थी. आगामी उत्तर प्रदेश उप-चुनाव में बसपा अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.