scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमराजनीतिहरियाणा के CM खट्टर ने सुरक्षा गार्ड से 'AAP कार्यकर्ता' को पीटने, कार्यक्रम से बाहर फेंकने को कहा

हरियाणा के CM खट्टर ने सुरक्षा गार्ड से ‘AAP कार्यकर्ता’ को पीटने, कार्यक्रम से बाहर फेंकने को कहा

अपने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लिए गए एक वीडियो में, मनोहर लाल खट्टर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता वहां 'राजनीति' करने के लिए आया है.

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें कथित तौर पर वह अपने सुरक्षा कर्मचारियों को एक “आप कार्यकर्ता” को पीटने और सिरसा में अपने जन संवाद कार्यक्रम स्थल से बाहर फेंकने के लिए कह रहे हैं.

बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार को हुई थी – राज्य के गांवों में खट्टर के तीन दिवसीय जनसंवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन – जब लोग सीएम के साथ अपनी शिकायतें साझा कर रहे थे और वह उन्हें तुरंत हल करने में मदद करने की बात कर थे. उस दौरान यह घटना हुई.

वीडियो में खट्टर सिरसा के डबवाली इलाके में ड्रग्स की समस्या के बारे में बोलते हुए और इस खतरे को खत्म करने के लिए सुझाव मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं.

जैसे ही भीड़ में एक सिख सज्जन सुझाव देने के लिए अपने पैरों पर खड़े होते हैं, खट्टर ने सभा के दूसरी तरफ किसी को नोटिस किया.

तभी वीडियो में सीएम की आवाज आती सुनाई देती है जो सुरक्षा गार्ड को कह रहे हैं, ” अरे राजनीति मत करने दो इसको. ये राजनीति करने वाला है, आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है. इसकी पिटाई करो और इसको बाहर ले जाओ.”
हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख और अब आप नेता अशोक तंवर ने खट्टर की आलोचना करते हुए रविवार को दिप्रिंट को बताया कि आप कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले परिवार हरियाणा सरकार द्वारा दिए जा रहे पहचान पत्रों में विसंगतियों के मुद्दे को उठाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की थी.

उन्होंने आरोप लगाया, “हमारे कार्यकर्ता खट्टर से कल खैरकान गांव में मिलना चाहते थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आज, उनमें से कुछ सिरसा में इस मुद्दे को उठाने के लिए (जनसंवाद) स्थल पर पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन उन्हें पीटा गया. ”

तंवर ने कहा कि जब मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे, तो उन्हें सभी को शिकायत करने की अनुमति देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आप कार्यकर्ता सीएम और हरियाणा के अन्य मंत्रियों से सवाल पूछते रहेंगे.
दिप्रिंट ने खट्टर के मीडिया सलाहकार अमित आर्य से फोन और व्हाट्सएप पर वीडियो के बारे में पूछताछ की, लेकिन इस रिपोर्ट को प्रकाशित करने के समय तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी. प्रतिक्रिया मिलने के बाद इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खड़गे लेंगे कर्नाटक के CM पर फैसला, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया आज आ रहे दिल्ली


‘वो किसी के इशारे पर आई है’

इसी सभा के एक अन्य वीडियो में कथित तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री को एक महिला से कठोर और बेरुखे दिखे, महिला ने हाल ही में ड्रग्स के कारण अपने छोटे बेटे को खो दिया है.

खट्टर ने पहले उन्हें “मैं तेरा बेटा हूं ना” कहने का आश्वासन दिया, लेकिन जब उन्होंने बोलना बंद नहीं किया, तो सीएम को हिंदी में यह कहते हुए सुना गया कि “वह किसी के द्वारा सिखाई गई है.”

“चुप रहो और बैठ जाओ. मैं आपकी बात सुन रहा हूं.”

गुस्से में दिख रही महिला को बाद में कैमरे पर मीडियाकर्मियों को यह कहते हुए देखा गया कि वह एक विधवा है और उसने अपने बेटे को अकेले पाला है. 25 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.

महिला की आंखों में आंसू थे, उसने कहा, “मैं अपनी शिकायत लेकर आई थी कि पुलिस मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन उन्होंने (खट्टर) मुझसे कहा कि मुझे किसी ने सिखाया है. मैंने अपना बेटा खो दिया. कोई मुझे बताए, मैं अपने बच्चे को कैसे वापस लाऊं,”उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने मेरी बात नहीं मानी.’

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को महिला के साथ खट्टर की बातचीत का वीडियो ट्वीट किया और हिंदी में लिखा: “एक विधवा मां जिसने अपना जवान बेटा खो दिया. एक मां, जिसने सरकार के संरक्षण में फल-फूल रही मादक पदार्थों की तस्करी में अपने बेटे को खो दिया. एक मां, जो सिर्फ ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई चाहती थी. जरा उस मां के साथ कैसा संवाद किया जा रहा है देखिए. जरा अहंकार और संवेदनहीनता देखिए! आज मातृत्व दिवस है.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली जाने का फैसला अभी तक नहीं किया है’, डीके शिवकुमार बोले- आज मेरा बर्थ-डे है


share & View comments