scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिEC के सामने मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में AAP ने किया विरोध प्रदर्शन, आयोग ने बताया 'दुर्भाग्यपूर्ण'

EC के सामने मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में AAP ने किया विरोध प्रदर्शन, आयोग ने बताया ‘दुर्भाग्यपूर्ण’

सूत्रों ने बताया कि बैठक के लिए आप के अनुरोध की जांच की गई थी और 'अर्जेंसी' को देखते हुए, जिसका कोई हवाला नहीं दिया गया था, आयोग के साथ बैठक का समय मेल के माध्यम से शाम 4:30 बजे दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग (ईसीआई) के सूत्रों का कहना है कि उसके परिसर के सामने आम आदमी पार्टी (आप) का विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण है और पार्टी ने ऐसा एक मुद्दा बनाने के लिए किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी चेतावनी नहीं दी गई थी.

सूत्रों के अनुसार, जब भी किसी बैठक के लिए समय मांगा जाता है, चुनाव आयोग राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडलों के लिए सबसे अधिक मददगार होता है. खासतौर से चुनाव मौसम के दौरान. कोविड के दौरान भी ऑनलाइन मोड के जरिए इस परंपरा को कायम रखा गया था.

मानकों के अनुसार, राजनीतिक दल प्रतिनिधित्व की एक कॉपी के साथ समय मांगते हैं. ईसीआई, लॉजिस्टिक, आयोग की उपलब्धता और ऐसे अन्य कारकों के आधार पर प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए संभव समय देता है.

आप के मामले में बुधवार को 12:09 बजे आयोग को बैठक की मांग का अनुरोध मिला था. सूत्रों ने कहा कि जिस मुद्दे पर चर्चा की जानी है, उसके बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप के सदस्य और समर्थक दोपहर 12 बजे से चुनाव आयोग के मुख्य द्वार पर इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे. सूत्रों की मानें तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि एक राजनीतिक दल ने अप्रत्याशित रूप से जानबूझकर एक घटना को अंजाम देने का फैसला किया और उन्हें विरोध की कोई चेतावनी नहीं दी गई थी. प्रदर्शन के लिए कोई अग्रिम सूचना आयोग या स्थानीय प्रशासन को नहीं दी गई थी.

सूत्रों ने बताया कि बैठक के लिए आप के अनुरोध की जांच की गई थी और ‘अर्जेंसी’ को देखते हुए, जिसका कोई हवाला नहीं दिया गया था, आयोग के साथ बैठक का समय मेल के माध्यम से शाम 4:30 बजे दिया गया था.

सूत्रों ने कहा कि बैठक तय होने के बावजूद आयोग के मुख्य द्वार पर नारेबाजी जारी रही. शाम 4.30 बजे जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है, उनकी कोई जानकारी आप की ओर से नहीं दी गई. दोपहर 3:20 बजे आयोग द्वारा एक और मेल भेजा गया जिसमें विवरण के लिए अनुरोध किया गया था और यह भी कहा गया था कि वे विरोध प्रदर्शन बंद कर दें.

बाद में इस विरोध को देखते हुए आयोग ने मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में आप प्रतिनिधिमंडल के चार सदस्यों से मुलाकात की है. सूत्रों ने बताया कि आयोग को सूरत पूर्व के एक उम्मीदवार पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने और उसे एक अज्ञात जगह पर ले जा कर कथित दबाव बनाने के संबंध में उनका प्रतिनिधित्व मिला है.


यह भी पढ़ें: भारतीय मां अपने छोटे बच्चे के साथ हफ्ते में 9 घंटे बिताती हैं वहीं अमेरिकी 13 घंटे, राज्य उठाए कदम


share & View comments