scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमराजनीतिछापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया का ऐलान- 2-4 दिनों में CBI या ED मुझे कर सकती है गिरफ्तार

छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया का ऐलान- 2-4 दिनों में CBI या ED मुझे कर सकती है गिरफ्तार

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि कांग्रेस ने मांग की है कि, 'केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल से सिसोदिया को बर्खास्त करें.

Text Size:

नई दिल्ली: सीबीआई की छापेमारी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद के गिरफ्तार होने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि ‘अगले 2 से 3 दिन में सीबीआई मुझे गिरफ़्तार कर लेगी और मेरे अलावा कई सारे आम आदमी के नेताओं को भी गिरफ़्तार करेगी. हम भगत सिंह की संतान हैं. हम आपकी सीबीआई, ईडी से डरने वाले नहीं है, हम आपके पैसों के आगे बिकने वाले लोग नहीं है. आप हमको नहीं तोड़ पाओगे.’

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि, ‘पूरे देश के लोग इनसे (केंद्र सरकार से) दुखी हैं. जनता सरकार चुनती है और मोदी जी 24 घंटे उसे गिराने में लगे रहते हैं. जनता ने आपको देश का प्रधानमंत्री बनाया है, आप देश के लिए सोचिए. मोदी जी बस सरकारें गिराने का सपना देखते हैं. उनको कोई और सपना ही नहीं आता.सिसोदिया ने कहा, ‘अगर इनको शराब के घोटाले की चिंता होती तो यह लोग गुजरात में सीबीआई का पूरा मुख्यालय शिफ्ट करा देते जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है… इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है. पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है.’

आगे बोले, जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है. अगर दिल्ली के उपराज्यपाल साहब ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता.


यह भी पढ़ें: CBI ने आबकारी नीति घोटाले में FIR दर्ज की, मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया


कांग्रेस ने सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की

वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने डीडीयू मार्ग पर दिल्ली कांग्रेस के कार्यालय से ‘आप’ के मुख्यालय तक मार्च निकाला और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा सिसोदिया के खिलाफ नारे लगाए.

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि कांग्रेस ने मांग की है कि, ‘केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल से सिसोदिया को बर्खास्त करें, क्योंकि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ में दर्ज प्राथमिकी में उन्हें नामजद किया है.’

केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है

वहीं सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा था कि कई घंटों की तलाशी के बाद एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया तथा उसने कुछ फाइलें भी अपने कब्जे में ले लीं.

सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और वह सीबीआई की जांच तथा उसकी छापेमारी से भयभीत नहीं हैं.

कई घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई के बाद सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘सुबह सीबीआई की टीम पहुंची और पूरे घर की तलाशी ली. मेरे परिवार और मैंने उन्हें पूरा सहयोग दिया. उन्होंने मेरा कंप्यूटर और मोबाइल फोन जब्त कर लिया. वे कुछ फाइल भी ले गए.’

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल सरकार को दिल्ली में ‘अच्छा काम करने’ से रोकने के लिए केंद्र सरकार एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है.

उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने अच्छा व्यवहार किया.

गौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई घंटों तक सिसोदिया के आवास की तलाशी ली थी. जांच एजेंसी ने एक प्राथमिकी में उन्हें 15 अन्य लोगों के साथ नामजद किया है.


share & View comments