scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिशराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक रहेंगे जेल में, गीता, डायरी और पेन रखने की मिली इजाजत

शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया 20 मार्च तक रहेंगे जेल में, गीता, डायरी और पेन रखने की मिली इजाजत

अदालत ने सिसोदिया द्वारा दायर जमानत पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया और मामले को 10 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया.

Text Size:

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई रिमांड खत्म होने पर आज सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया.

जांच एजेंसी ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया था.

गिरफ्तारी के बाद, उन्होंने 28 फरवरी को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

इस बीच, 4 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में सिसोदिया की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) रिमांड बढ़ा दी थी.

अदालत ने 51 वर्षीय सिसोदिया द्वारा दायर जमानत पर सीबीआई को नोटिस भी जारी किया और मामले को 10 मार्च के लिए सूचीबद्ध किया.

इस दौरान AAP पक्ष के वकील सोमनाथ भारती ने कहा, ‘ CBI ने यह मान लिया है कि इनके (मनीष सिसोदिया) पास कुछ है नहीं. प्रक्रिया के तहत 10 मार्च को जमानत आवेदन पर सुनवाई है, मनीष सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में 20 मार्च तक रखा जाएगा. मनीष जी ने कोर्ट में जो मांगे रखी थी उन्हें मान लिया गया है.’

बता दें कि सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखे जाने की उम्मीद है. सोमवार को हुई सुनवाई में स्पेशल CBI जज एम के नागपाल ने सिसोदिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.

सिसोदिया को जेल भेजे जाने के मामले में कोर्ट ने विशेष निर्देश दिया है.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि जेल सुपरिटेंडेंट आरोपी को मेडिटेशन सेल में रखने की अपील पर ध्यान दें. यही नहीं सिसोदिया ने कोर्ट से गुजारिश की है कि उन्हें जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने दिया जाए.

मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे. बता दें कि CBI ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था. 27 फरवरी को उनकी कोर्ट में पेशी हुई थी, यहां से सिसोदिया को 5 दिन की CBI रिमांड पर भेजा गया था. 4 मार्च को कोर्ट ने सिसोदिया की CBI रिमांड दो दिन 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था, जो सोमवार को खत्म हो गई. हालांकि, CBI ने कोर्ट से तीन दिन के लिए उनकी कस्टडी मांगी थी. सिसोदिया की जमानत याचिका पर कोर्ट 10 मार्च को दोपहर 2 बजे फैसला सुनाएगा.


यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में राबड़ी देवी के पटना आवास पर CBI की रेड, पूछताछ जारी


share & View comments