scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमराजनीतिमणिपुर में JDU के 6 विधायकों ने सरकार गठन के लिये BJP को दिया समर्थन

मणिपुर में JDU के 6 विधायकों ने सरकार गठन के लिये BJP को दिया समर्थन

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है.

Text Size:

नई दिल्ली: मणिपुर में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में छह सीटें जीतने वाली जनता दल (यूनाइटेड) ने शनिवार को सरकार गठन के लिये भाजपा को अपना समर्थन दिया. हालांकि चुनाव में भाजपा ने बहुमत के लिए जरूरी सीट हासिल की है और वह सरकार गठन की तैयारी में जुटी है.

जद(यू) ने एक बयान में कहा, ‘मणिपुर की जनता के हित में जद(यू) ने सरकार के गठन के लिये भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है.’

बयान में कहा गया है, ‘जद(यू) भाजपा से पार्टी को मिले जनादेश का सम्मान करने और लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं को पूरा करने की अपील करती है.’

पार्टी ने कहा कि छह नवनिर्वाचित विधायकों ने के. जयकिशन सिंह को अपना नेता चुना है.

हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी है.

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: हिंदू वोट छीने बिना मोदी-शाह की भाजपा को नहीं हराया जा सकता


 

share & View comments