नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि मैंने संसद में कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है, लेकिन किसी ने नहीं समझने की कोशिश की मैंने यह क्यों कहा. ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे.
उन्होंने कहा, “जब मैं मणिपुर गया तो मैंने देखा की मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. मैतेई लोग कुकी की हत्या करना चाहते हैं और कुकी लोग मैतई की हत्या करना चाहते हैं. जब मैं मैतेई लोगों के बीच गया तो उन्होंने कहा कि आपकी सुरक्षा में कुकी नहीं होने चाहिए, और यही बात कुकी समुदाय के लोगों ने मैतई के बारे में कहा. आज वहां एक स्टेट नहीं है, वहां दो स्टेट हैं. लेकिन, प्रधानमंत्री को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता. अभी जब मणिपुर जल रहा है तो पीएम संसद में हंस रहे हैं और बाकी के सदस्य ताली बजा रहे हैं. पीएम मणिपुर की आग को बुझाना नहीं चाहते बल्कि उसे और बढ़ा रहे हैं. आर्मी चाहे तो मणिपुर दो दिन में शांत हो सकता है. मणिपुर में बीते चार महीने में आइडिया ऑफ इंडिया की हत्या हुई.”
VIDEO | "Our job will not change even if they (government) suspend MPs. Our job is to stop the violence in Manipur," says Congress MP @RahulGandhi on suspension of opposition MPs from the Parliament. pic.twitter.com/SZJpIloLEZ
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
‘मणिपुर जल रहा है पीएम हंस रहे हैं’
राहुल ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मणिपुर की माता बहनों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है, उनके साथ बलात्कार की घटना हो रही है, तो पीएम सदन में हंस रहे हैं.
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को मणिपुर पर बोलना चाहिए था लेकिन उन्होंने कांग्रेस पार्टी से लेकर सबकुछ पर बोला. कल पीएम संसद में करीब 2 घंटे 13 मिनट तक बोले. अंत में उन्होंने 2 मिनट मणिपुर पर बात की. मणिपुर आज जल रहा है और प्रधानमंत्री चुटकुले सुना रहे हैं. हिंदुस्तान के पीएम को यह शोभा नहीं देता. उनका भाषण राजनीतिक ज्यादा था. उनका भाषण हिंदुस्तान के बारे में था ही नहीं, उनका भाषण मोदी के ऊपर थे, जिसमें वह अपना गुणगान कर रहे थे.”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को समझना चाहिए था कि ये चर्चा पीएम के बारे में नहीं थी बल्कि यह मणिपुर के लोगों के बारे में थी.
राहुल ने कहा, “मुझे पीएम को कल की बात को लेकर कोई जवाब देने की जरूरत नहीं है.”
मणिपुर सीएम के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि अमित शाह कह रहे हैं कि मणिपुर के सीएम को हटाने की जरूरत नहीं है, उन्हें जो भी बोला गया, उन्होंने किया. लेकिन, अगर आ जो भी हो रहा है वह मणिपुर के सीएम के नाक के नीचे ही हो रहा है.
उन्होंने कहा, “मणिपुर के मुख्यमंत्री के नाक के नीचे से ही हजारों हथियार लूटे गए. उनकी नाक के नीचे ही महिलाओं के साथ गलत व्यवहार हुआ. जब यह आग सुलग रही थी तब सीएम क्या कर रहे थे. आज मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है उसे रोकने के लिए हमें जो भी करना होगा हम करेंगे. मणिपुर बीते चार महीनों से जल रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पीएम मेरा चेहरा टीवी पर नहीं देखना नहीं चाहते, इसलिए संसद में जब मैं बोलता हूं तो कैमरे को हटा लेते हैं.
उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि सरकार का मीडिया पर नियंत्रण है. लोकसभा और राज्यसभा टीवी पर नियंत्रण है. लेकिन कोई बात नहीं. मैं अपना काम करते रहूंगा. जहां भी भारत मां पर आक्रमण करने कोशिश की जाएगी मैं वहां आपको खड़ा मिलूंगा.”
यह भी पढ़ें: अखिलेश ने कहा कि सरकार सांड सफारी ही बना ले, तो बोले योगी- अब पशुपालन का हिस्सा, बूचड़खाने नहीं जाते