scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमराजनीतिमणिपुर के CM बीरेन सिंह बोले- 'संघर्ष खत्म हो तो खुशी इस्तीफा देने को तैयार पर कारण बताना जरूरी'

मणिपुर के CM बीरेन सिंह बोले- ‘संघर्ष खत्म हो तो खुशी इस्तीफा देने को तैयार पर कारण बताना जरूरी’

दिप्रिंट को दिए गए एक विशेष साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि आम जनता, उनके अनुयायियों ने उनके नेतृत्व में विश्वास दिखाया है और उनका इरादा 'सभी उपलब्ध संसाधनों के साथ' संकट को हल करने का है.

Text Size:

गुवाहाटी: एक साल पहले, मणिपुर में हिंसा बढ़ने और इस्तीफे के बढ़ते दबाव के बीच, मुख्यमंत्री नोंगथोम्बम बीरेन सिंह ने पद छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया. आज, सिंह राज्य के “स्थानीय समुदायों की रक्षा के लिए” पद पर बने रहने के बारे में दृढ़ हैं.

दिप्रिंट के साथ हाल ही में हुई चर्चा में, मणिपुर के सीएम ने संकेत दिया कि अगर इससे संघर्ष को शांत करने में मदद मिलती है तो वह “खुशी-खुशी इस्तीफा दे देंगे”, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे “कारण” हैं जिनकी वजह से उन्हें पद पर “बने रहना चाहिए”.

यह घटनाक्रम उनके भविष्य को लेकर अटकलों के बीच आया है, खास तौर पर तब जब उन्हें दिल्ली में मणिपुर पर आयोजित सुरक्षा समीक्षा बैठक के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आमंत्रित नहीं किया गया, जिसमें केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय और सेना प्रमुख के पद पर मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

सीएम सिंह मणिपुर में गृह विभाग का भी कार्यभार संभालते हैं.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले सोमवार को मणिपुर में चल रही सुरक्षा चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की थी और तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले सोमवार को मणिपुर में चल रही सुरक्षा चुनौतियों पर चिंता व्यक्त की थी और तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया था.

बुधवार को दिप्रिंट को दिए एक विशेष साक्षात्कार में सिंह ने कहा कि मणिपुर में स्थिति “नाजुक और जटिल” है और राज्य को “किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है जो इसके भविष्य और स्थानीय समुदायों के भविष्य से समझौता न करे.”

यह पूछे जाने पर कि क्या ज़रूरत पड़ने पर वे फिर से पद छोड़ देंगे, सिंह ने कहा कि उनका इरादा “सभी उपलब्ध संसाधनों के साथ संकट को हल करना” है, क्योंकि आम जनता और उनके अनुयायियों ने उनके नेतृत्व में विश्वास जताया है.

सिंह ने कहा, “अगर मेरे इस्तीफे से संघर्ष रुक जाता है, तो मैं खुशी से इस्तीफा दे दूंगा, लेकिन ऐसे कारण हैं जिनकी वजह से मुझे अपने पद पर बने रहना चाहिए. संघर्ष अपने आप में ‘ड्रग्स के खिलाफ युद्ध’ का नतीजा है, जिसे मेरी सरकार ने ड्रग माफियाओं के खिलाफ शुरू किया है, जो गोल्डन ट्राइंगल को पूर्वोत्तर भारत तक फैलाने की योजना बना रहे हैं. यह अवैध अप्रवास और पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती के खिलाफ उठाए गए कदमों का नतीजा है,”

उन्होंने कहा, “हमें अस्थायी या त्वरित समाधानों से परे देखने की जरूरत है, और मैं राज्य की स्वदेशी आबादी की रक्षा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए मजबूत और महत्वपूर्ण निर्णय ले रहा हूं कि वे अगले 1,000 वर्षों तक सुरक्षित और संरक्षित रहें.”

मणिपुर के प्रति अपनी चिंता के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आभार व्यक्त करते हुए, सिंह ने कहा कि राज्य में कई कारक काम कर रहे हैं, और समाधान खोजना जटिल हो गया है क्योंकि “निहित स्वार्थों वाली कई राष्ट्र-विरोधी ताकतों ने भाजपा सरकार को गिराने के लिए संकट पर राजनीति करना शुरू कर दिया है”

सिंह ने दिप्रिंट से कहा, “समाधान तुरंत नहीं हो सका क्योंकि कई तत्व अपने गुप्त उद्देश्यों से संकट को और अधिक खींचने और बढ़ाने में लगे हुए हैं. कुछ बाहरी ताकतें इसका समाधान बिल्कुल भी नहीं देखना चाहती हैं. अब, चूंकि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में मणिपुर मुद्दे को प्राथमिकता पर लिया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहजी के नेतृत्व में उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठकें शुरू हो गई हैं, मुझे उम्मीद है कि चीजें बहुत जल्द सुलझ जाएंगी.”

‘कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम में शांति भंग की’

इस महीने की शुरुआत में जिरीबाम जिले में हुई अशांति पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे “कथित कुकी उग्रवादियों द्वारा एक स्थानीय व्यक्ति का सिर कलम करने के बाद” शांति भंग हुई, जिसके बाद कई घरों में आग लगा दी गई.

इस महीने की शुरुआत में दिप्रिंट ने जिरीबाम में एक मैतेई व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद होने की खबर दी थी, जिससे व्यापक दहशत फैल गई और “पुरानी दुश्मनी फिर से भड़क उठी”. राज्य में चल रहे जातीय संघर्ष में पिछले 13 महीनों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं.

सिंह ने कहा, “जिरीबाम को केंद्रीय सुरक्षा बलों की सहायता से सुरक्षित रखा गया था, जब तक कि उन्हें हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों के कारण कहीं और तैनात करने के लिए अस्थायी रूप से वापस नहीं ले लिया गया. सशस्त्र कुकी उग्रवादियों ने कथित तौर पर सुरक्षा की कमी का फायदा उठाया और शांति भंग की. हम घटना के कारणों पर रिपोर्ट एकत्र कर रहे हैं, जबकि सुरक्षा बल राज्य में वापस लौट रहे हैं.”

स्थानीय विधायकों पर भी प्रभावित जिलों का दौरा न करने के आरोप लगे हैं. हालांकि, सिंह के अनुसार, यह “पूरी तरह सच नहीं है”.

उन्होंने कहा, “जन प्रतिनिधि हमलों का सामना कर रहे गांवों और जिलों का दौरा कर रहे हैं और प्रभावित ग्रामीणों और विस्थापित परिवारों की सक्रिय रूप से सहायता कर रहे हैं. हालांकि, सुरक्षा कारणों और दूरदराज के इलाकों के कारण हमें कुछ संवेदनशील क्षेत्रों तक पहुंचने में कुछ कठिनाइयां हुई हैं. जैसा कि आप जानते होंगे, मेरे अग्रिम सुरक्षा दल के काफिले पर जिरीबाम के रास्ते में कुकी उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया था,”

अरम्बाई तेन्गोल – ‘सांस्कृतिक संगठन अशांति में घसीटा गया’

मैतेई युवाओं के एक कट्टरपंथी सामाजिक-धार्मिक समूह माने जाने वाले अरम्बाई तेन्गोल की गतिविधियों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए, सीएम सिंह ने स्पष्ट किया कि यह “एक सांस्कृतिक संगठन है, जो अशांति में घसीटा गया, ठीक उसी तरह जैसे गांव के स्वयंसेवक सशस्त्र हमलावरों से अपने गांवों की रक्षा के लिए हथियार उठाने के लिए मजबूर हुए थे”.

सिंह ने दिप्रिंट को बताया, “संगठन ने वादा किया है कि एक बार स्वदेशी समुदायों को हमलावरों से सुरक्षा प्रदान किए जाने पर वे अपने हथियार सौंप देंगे.”

राज्य में जातीय संघर्ष को “सरकार और ड्रग माफियाओं और उनके समर्थकों के बीच” बताते हुए सीएम ने कहा कि एक समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर “गलत सूचना अभियान” चलाया जा रहा है.

सिंह ने कहा, “संकट के दौरान, एक समुदाय को सोशल मीडिया पर एक सुव्यवस्थित गलत सूचना कैंपेन के साथ व्यवस्थित रूप से बदनाम और बदनाम किया गया, जबकि दूसरे को अशांति के असहाय पीड़ित के रूप में चित्रित किया गया. सच तो यह है कि दोनों समुदाय दुर्भाग्य से ड्रग माफियाओं और अवैध प्रवासियों द्वारा भड़काए गए संघर्ष में फंस गए,”

‘सेना, असम राइफल्स को पूरी तरह से दोषी नहीं ठहराया जा सकता’

इससे पहले जनवरी में, सीएम ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें राज्य में “लोगों की सुरक्षा के लिए, निगरानी के लिए नहीं” तैनात किया गया है.

हालांकि, दिप्रिंट से बातचीत में उन्होंने कहा कि सेना या असम राइफल्स को “पूरी तरह से दोषी नहीं ठहराया जा सकता”.

सीएम सिंह ने कहा, “बेशक, असम राइफल्स से जुड़े दुर्व्यवहार और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की खबरें अलग-अलग स्रोतों से मिली हैं…जनता स्थिति से निपटने के उनके तरीके से पूरी तरह खुश नहीं थी. यह खास तौर पर तब था जब हिंसा अपने चरम पर थी. हालांकि, ऐसे मामले अपेक्षाकृत कम हैं. इन मुद्दों के बावजूद, केंद्रीय सुरक्षा बलों ने मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित करने और कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संयुक्त बलों द्वारा तलाशी अभियान के माध्यम से हथियारों की बरामदगी जारी है,”

भाजपा नेतृत्व और कांग्रेस

जब उनसे पार्टी के भीतर उनके नेतृत्व के खिलाफ एक और असंतोष की खबरों के बारे में पूछा गया, तो सीएम सिंह ने कहा कि यह “निहित स्वार्थों और एजेंडा वाले लोगों द्वारा पार्टी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने का एक और प्रयास” है.

उन्होंने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लगातार तीसरे कार्यकाल में एक बार फिर देश का नेतृत्व करने के साथ मणिपुर प्रदेश भाजपा पहले की तरह मजबूत बनी हुई है.”

पिछले साल, राज्य में जातीय संघर्ष शुरू होने से दो सप्ताह से भी कम समय पहले, बीरेन सिंह और भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ असंतोष की आवाजें सामने आई थीं और कम से कम तीन पार्टी विधायकों ने प्रशासनिक पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की थी.

उस समय, कुकी समुदाय के कुछ भाजपा विधायकों ने सिंह के खिलाफ शिकायतें लेकर दिल्ली का दौरा किया था, जिसमें पिछले साल मार्च में राज्य सरकार के दो कुकी विद्रोही समूहों के साथ 2008 के संचालन निलंबन (एसओओ) समझौते से पीछे हटने के फैसले के खिलाफ शिकायत भी शामिल थी.

हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में, कांग्रेस ने मणिपुर में दोनों सीटें जीतीं, जबकि मतदान प्रक्रिया में गोलीबारी और धमकी की घटनाएं भी हुईं. कांग्रेस के अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने जहां इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी थौनाओजाम बसंत कुमार सिंह को हराया, वहीं अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर ने पूर्वोत्तर में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के हिस्से नागा पीपुल्स फ्रंट के काचुई टिमोथी जिमिक के खिलाफ जीत हासिल की.

यह पूछे जाने पर कि क्या संघर्ष ने एनडीए की हार में भूमिका निभाई, मुख्यमंत्री ने कहा, “हो सकता है या नहीं भी हो, लेकिन अब यह वास्तव में मायने नहीं रखता.”

उन्होंने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और आखिरकार, यह लोग ही हैं जो निर्णय लेते हैं. मैं आम जनता के जनादेश का सम्मान करता हूं. अगर हम मणिपुर के राजनीतिक इतिहास पर विचार करें तो एक राजनीतिक पार्टी का फिर से सत्ता में आना कोई असामान्य बात नहीं है. फिर भी, भाजपा सरकार मणिपुर के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ काम करने के लिए तैयार है,”

हालांकि, उन्होंने माना कि सुधार की गुंजाइश है.

“राज्य के मौजूदा परिदृश्य में, जहां भावनाएं उफान पर हैं, चुनाव के समय जनता की भावनाएं विभिन्न कारकों से प्रभावित होती हैं. हम ज़मीन से रिपोर्ट इकट्ठा कर रहे हैं और यह आकलन कर रहे हैं कि सुधार की गुंजाइश कहां है.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः मणिपुर में सीएम बीरेन सिंह के एडवॉन्स सुरक्षा काफिले पर हमला, एक घायल


 

share & View comments