scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीतिममता का पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ अनोखा विरोध, इलेक्ट्रिक स्कूटर से पहुंचीं कार्यालय

ममता का पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ अनोखा विरोध, इलेक्ट्रिक स्कूटर से पहुंचीं कार्यालय

स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी जिस पर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी को लगातार नये-नये तरीके से निशाने पर ले रही हैं. उन्होंने  पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को आनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. वह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर राज्य सचिवालय ‘नाबन्ना’ पहुंचीं.

स्कूटर राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम चला रहे थे.

स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी जिस पर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे.

ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच पांच किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए.

मोदी सरकार पर बोला हमला

ममता ने कहा पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, मोदी सरकार BSNL से लेकर कोयला तक सब कुछ बेच दे रही है. ये जन विरोधी, युवा विरोधी और किसान विरोधी सरकार है. इन्होंने स्टेडियम का नाम भी बदल दिया, ये देश की कई सड़कों का नाम भी बदल देंगे.

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा मोदी-शाह देश को बेच रहे हैं, यह ‘जन-विरोधी सरकार’ है.

वे सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर बने स्टेडियम का भी नाम बदल रहे हैं.

नरेन्द्र मोदी सरकार केवल झूठे वादे करती हैं, ईंधन के दाम कम करने के लिए उसने कोई कदम नहीं उठाया

भाषा के इनपुट्स के साथ

share & View comments