scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिकूच बिहार में गोलीबारी को ममता ने बताया 'नरसंहार', कहा- पैर के बजाय सीने और गर्दन में मारी गई गोली

कूच बिहार में गोलीबारी को ममता ने बताया ‘नरसंहार’, कहा- पैर के बजाय सीने और गर्दन में मारी गई गोली

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग वहां जाने से नेताओं को इसलिए रोक रहा है ताकि तथ्य को दबाया जा सके.

Text Size:

सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ‘नरसंहार’ करार दिया. उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह ‘तथ्यों को दबाना’ चाहता है.

तृणमूल प्रमुख ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची इलाके में लोगों ‘के धड़ों पर गोलियां चलाईं’.

ममता ने कहा गोली पैर या शरीर के निचले हिस्से में मारी जा सकती थी लेकिन सीने और गर्दन में मारी गई है.

ममता ने कहा वह बंगाल की रॉयल टाइगर हैं. वे मुझे कूच बिहार ने जाने की इजाजत नहीं दे रहे. मैंने वीडियो के जरिए सिलीगुड़ी में बैठे-बैठे मारे गए लोगों के परिवारों से बात की.

बंगाल की सीएम ने कहा कि वे जान गए हैं कि चार चरणों का चुनाव हार चुके हैं तो अब गन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इस इस बुलेट का बदला बैलट से लेंगे.

बनर्जी ने कहा, ‘सीतलकूची में नरसंहार हुआ. मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं. आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है. हमारे पास एक अयोग्य गृह मंत्री और अयोग्य केंद्र सरकार है.’

पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘राइफल छीनने की कोशिश कीं’.

बनर्जी ने कहा, ‘सीआईएसएफ को स्थितियों से निपटना नहीं आता. मैं चुनाव के पहले चरण से कह रही हूं कि केंद्रीय बलों का एक वर्ग लोगों पर अत्याचार कर रहा है. मैंने नंदीग्राम में भी यह मामला उठाया था, लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया.’

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments