सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गोलीबारी की घटना को ‘नरसंहार’ करार दिया. उन्होंने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने 72 घंटे के लिए जिले में नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, क्योंकि वह ‘तथ्यों को दबाना’ चाहता है.
तृणमूल प्रमुख ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने राज्य विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान सीतलकूची इलाके में लोगों ‘के धड़ों पर गोलियां चलाईं’.
ममता ने कहा गोली पैर या शरीर के निचले हिस्से में मारी जा सकती थी लेकिन सीने और गर्दन में मारी गई है.
ये नरसंहार है। वो उनको पैर या शरीर के निचले हिस्से में गोली मार सकते थे लेकिन सब गोलियां उन्हें गर्दन या छाती में लगीं: कल कूचबिहार में हुई घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/NCDB72Td0x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2021
ममता ने कहा वह बंगाल की रॉयल टाइगर हैं. वे मुझे कूच बिहार ने जाने की इजाजत नहीं दे रहे. मैंने वीडियो के जरिए सिलीगुड़ी में बैठे-बैठे मारे गए लोगों के परिवारों से बात की.
बंगाल की सीएम ने कहा कि वे जान गए हैं कि चार चरणों का चुनाव हार चुके हैं तो अब गन का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम इस इस बुलेट का बदला बैलट से लेंगे.
They (BJP-ruled Centre) know they have lost in 4 phases (of Assembly polls) so now they are using guns. We will take revenge for these bullets in form of ballots: West Bengal CM Mamata Banerjee in Jalpaiguri#WestBengalPolls pic.twitter.com/B56ubW8Nm6
— ANI (@ANI) April 11, 2021
बनर्जी ने कहा, ‘सीतलकूची में नरसंहार हुआ. मैं 14 अप्रैल तक सीतलकूची जाना चाहती हूं. आयोग कूच बिहार में प्रवेश को प्रतिबंधित करके तथ्यों को दबाने की कोशिश कर रहा है. हमारे पास एक अयोग्य गृह मंत्री और अयोग्य केंद्र सरकार है.’
पुलिस ने कहा था कि कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने कथित तौर पर गोलीबारी की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. ऐसा कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘राइफल छीनने की कोशिश कीं’.
बनर्जी ने कहा, ‘सीआईएसएफ को स्थितियों से निपटना नहीं आता. मैं चुनाव के पहले चरण से कह रही हूं कि केंद्रीय बलों का एक वर्ग लोगों पर अत्याचार कर रहा है. मैंने नंदीग्राम में भी यह मामला उठाया था, लेकिन किसी ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया.’
(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)