scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीति'टोलाबाज' पर ममता ने किया पलटवार, कहा- नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े 'दंगाबाज' हैं

‘टोलाबाज’ पर ममता ने किया पलटवार, कहा- नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े ‘दंगाबाज’ हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल पर बंगाल शासन करेगा. गुजरात बंगाल पर शासन नहीं करेगा. मोदी बंगाल में राज नहीं करेंगे. बंगाल पर गुंडे-बदमाश राज नहीं करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को हुगली रैली में जमकर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. ममता ने कहा के आप (भाजपा) हमेशा तृणमूल कांग्रेस को ‘टोलाबाज’ कहते हैं को लेकिन मैं आपको ‘दंगाबाज’ और ‘धंधाबाज’ कहती हूं.

उन्होंंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश में सबसे बड़े ‘दंगाबाज’ हैं. पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी खराब किस्मत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रही है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल पर बंगाल शासन करेगा. गुजरात बंगाल पर शासन नहीं करेगा. मोदी बंगाल में राज नहीं करेंगे. बंगाल पर गुंडे-बदमाश राज नहीं करेंगे.

हुगली की रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि वह विधानसभा चुनावों में मैं गोलकीपर रहूंगी और भाजपा एक भी गोल नहीं कर पाएगी.

ममता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी से सीबीआई की पूछताछ हमारी महिलाओं का अपमान है.

(भाषा और एएनआई के इनपुट्स के साथ)

share & View comments