नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के समर्थन के बिना केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी राष्ट्रपति चुनाव में स्वतंत्र रूप से नहीं चल सकती है.
ममता ने बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों द्वारा वॉकआउट किए जाने के बाद कहा कि ‘जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं. हमारे समर्थन के बिना, आप (बीजेपी) आगे नहीं बढ़े पाएंगे. आपको यह नहीं भूलना चाहिए.’
उन्होंने आगे कहा कि देश में बीजेपी के कुल विधायकों में से आधे विधायक नहीं हैं और पार्टी के लिए राष्ट्रपति चुनाव जीतना आसान नहीं होगा.
हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए ममता ने कहा, अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने पिछले चुनाव की तुलना में 78 सीटें ज्यादा हासिल की थीं और बीजेपी की सीटें कम हो गई थीं. इसलिए उसे बड़ी बात नहीं करनी चाहिए.
गौरतलब है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है.
राष्ट्रपति के चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से एक निर्वाचक मंडल के जरिए होता है जिसमें राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं. जीतने के लिए एक उम्मीदवार को कुल अंकों का कम से कम 50 प्रतिशत प्लस एक वोट हासिल करने की जरूरत होती है.
यह भी पढ़ेंः ममता बनर्जी ने नंदीग्राम पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों को किया याद