scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमराजनीतिअपनी पार्टी की जीत के बाद ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल ने आज भारत को बचा लिया

अपनी पार्टी की जीत के बाद ममता बनर्जी बोलीं- बंगाल ने आज भारत को बचा लिया

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल में बड़ी बढ़त बना ली है लेकिल नंदीग्राम सीट से उनकी हार की बात सामने आई तो मुख्यमंत्री ने कहा 'नंदीग्राम की चिंता मत करो लोगों ने जो भी जनादेश दिया है मैं उसे स्वीकार करती हूं.' 

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी को मिली बड़ी जीत के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान  नंदीग्राम सीट से हार स्वीकारते हुए कहा कि ‘नंदीग्राम की चिंता मत करो नंदीग्राम के लोगों ने जो भी जनादेश दिया है मैं उसे स्वीकार करती हूं.’

हालांकि इस सीट पर भाजपा और तृणमूल दोनों ही पार्टियां जीत का दावा ठोकती रहीं. यहां तक की तृणमूल कांग्रेस ने अपनी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘अभी नंदीग्राम में गिनती खत्म नहीं हुई है इसलिए कृपया अटकलें न लगाएं.

लेकिन इस दौरान मीडिया से बातचीत  में ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने नंदीग्राम के परिणाम बदल दिए हैं.’ वह कहती हैं, ‘दूसरे सभी निर्वाचन क्षेत्रों से नंदीग्राम में जनादेश अलग  कैसे हो सकता है.’

हालांकि ममता ने यह भी कहा, ‘हमने मैच जीत लिया है, नंदीग्राम के बारे में दुखी मत होना हम अदालत जाएंगे.’

ममता बनर्जी ने जीत पर बंगाल के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ‘बंगाल के लोगों ने देश को बचा लिया है. यह बंगाल और लोकतंत्र की जीत है, लोगों के लिए काम करती रहूंगी.’

ममता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने चुनाव आयोग के अधिकारियों को लगभग धमकी देते हुए कहा, ‘ कुछ वरिष्ठ अधिकारी, जिन्होंने बाहरी लोगों का साथ दिया है, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप निगरानी में हैं और मुझे सब कुछ पता है.’

‘भाजपा चुनाव हार गई है’

उन्होंने कहा, ‘मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और भाजपा चुनाव हार गई.’

हालांकि बहुमत में आने के बाद भी ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए और कहा कि आयोग ने हमारा सहयोग नहीं किया.

यही नहीं इस दौरान ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह इस जीत पर कोई रैली आयोजित न करें.

रविवार को उन्होंने पार्टी को मिली जीत के बाद कहा कि मै लोगों का इस जबर्दस्त जीत के लिए धन्यवाद करती हूं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बने हालात से निपटना उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता में रहेगा.

ममता बनर्ती ने कहा कि कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए वह शपथ ग्रहण समारोह भी बहुत धूम-धाम से नहीं मनाएंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा चुनाव हार गई है. उन्होंने गंदी राजनीति की है.

बनर्जी ने यहा भी कहा हमें चुनाव आयोग के डर का सामना करना पड़ा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC नेता ममता बनर्जी.. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बनर्जी ने राज्य में विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत को लोगों की जीत करार दिया.

पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने संक्षिप्त संदेश में बनर्जी ने कहा, ‘हमारे लिए कोविड-19 से निपटना शीर्ष प्राथमिकता में रहेगा….यह बंगाल की जीत है और केवल बंगाल ही ऐसा कर सकता है.’

लेटेस्ट खबरें के लिए जुड़े रहें, यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बंगाल में BJP के विस्तार के बावजूद ममता बनर्जी की जीत के पीछे क्या हैं 5 कारण


 

share & View comments