scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमराजनीतिममता बनर्जी ने की PM Modi से मुलाकात, GST समेत कई मुद्दे पर की बातचीत

ममता बनर्जी ने की PM Modi से मुलाकात, GST समेत कई मुद्दे पर की बातचीत

अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान गुरुवार को यहां पहुंची मुख्यमंत्री का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का कार्यक्रम है.

Text Size:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की.

सूत्रों ने कहा कि ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री के साथ जीएसटी बकाया समेत राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने की संभावना है. अपने चार दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान गुरुवार को यहां पहुंची मुख्यमंत्री का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का कार्यक्रम है.

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के 7 अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक में भी शामिल होने की संभावना है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे. पिछले साल वह बैठक में शामिल नहीं हुई थीं.

बनर्जी, जो तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो भी हैं, ने गुरुवार को अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात की और संसद के मानसून सत्र के दौरान पार्टी की रणनीति और 2024 के लोकसभा चुनाव की को लेकर चर्चा की.

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने एक ट्वीट में कहा था, ‘हमारी अध्यक्ष @MamataOfficial ने दिल्ली में सभी सांसदों के साथ बैठक की. वर्तमान संसद सत्र, 2024 की राह और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें आने वाले दिनों के लिए कई गतिविधियों और पहलों की रूपरेखा तैयार की गई. हम हमेशा लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’

ममता बनर्जी की बैठकें 6 अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव से पहले महत्व रखती हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने जगदीप धनखड़ को अपना उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि मार्गरेट अल्वा विपक्षी दलों के उम्मीदवार हैं.

share & View comments